लहसोडा स्कूल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

राउमावि लहसोडा का निरीक्षण कर बालकों को शैक्षिक स्तर जांचते कलेक्टर।

बालकों का शिक्षण स्तर मिला अत्यन्त कमजोर, दिए शिक्षण स्तर को सुधारने के लिए विशेष प्रयास के निर्देश
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह शनिवार  को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,लहसोडा का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय के बालकों का शैक्षिक स्तर जांचा। निरीक्षण में विद्यालय के बालकों का शैक्षणिक स्तर अत्यन्त कमजोर मिलने पर कलेक्टर डॉ. सिंह ने रोष जताया तथा इसे सुधारने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यालय के शौचालयों की साफ सफाई एवं पानी की व्यवस्था अच्छे से करने के निर्देश दिए।
विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के अंग्रेजी ज्ञान को परखने के लिए ब्लेक बोर्ड पर पांच स्पेलिंग लिखवाई। अधिकांश विद्यार्थी टाइगर, पीकॉक, बफेलो, ऑनेस्ट जैसे शब्दों की स्पेलिंग भी नहीं लिख पाए। इसी प्रकार बालक सामान्य ज्ञान संबंधी सामान्य सवालांे के जवाब भी नहीं दे पाए। इस पर कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अंगेजी शिक्षकों को शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के निर्देश दिए।
बालकों से संवाद करते हुए कलेक्टर ने विद्यार्थियों को सफलता-असफलता से नहीं घबराते हुए अपना लक्ष्य तय कर सकारात्मक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को साफ-सफाई, अनुशासन, नियमित पढ़ाई की सीख दी और बड़ों का कहना मानने, उन्हें नमस्ते बोलने और कभी झूंठ नहीं बोलने की नैतिक शिक्षा भी दी। उन्होंने बच्चों को संस्कारवान बनने तथा व्यसनों से दूर रहने की सलाह दी। कलेक्टर ने विद्यालय में नामांकन, शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में भी जानकारी ली। इसी प्रकार प्रधानाचार्य व शिक्षकों से संवाद करते हुए कलेक्टर ने पुस्तकालय को समृद्ध बनाने तथा बालकों को महापुरूषों के आदर्श, जीवन दर्शन एवं महात्मा गांधी के आदर्शाे से रूबरू कराने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कलेक्टर ने विद्यार्थियों से घरों में शौचालय होने तथा खुले में शौच नहीं जाने के संबंध में जानकारी लेकर फीडबेक भी प्राप्त किया।