प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लहसोडा पर जांची व्यवस्थाएं

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लहसोडा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचते कलेक्टर।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लहसोडा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचते कलेक्टर।


सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लहसोडा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की तथा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाते हुए मरीजों को अधिक से अधिक लाभांवित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थिति रजिस्टर जांचा। वहीं आउटडोर के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निशुल्क दवा वितरण काउंटर पर जाकर मरीजों से भी फीडबेक प्राप्त किया। वहीं फार्मेसिस्ट से चिकित्सालय में उपलब्ध दवाईयों की संख्या, दवाईयों की उपलब्धता के बारे में सवाल जवाब किए। अस्पताल के पीपीपी मोड पर होने तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली। परिसर में गाय एवं अन्य पशुओं के घूमते मिलने परउ कलेक्टर ने चारदीवारी बनवाने तथा तार फेन्सिंग करवाकर इन्हें रोकने तथा पौधे लगाकर परिसर को सुंदर बनाने के निर्देश दिए।