अंबेडकर के आदर्श सबके लिए अनुकरणीयः कलेक्टर

भामाशाह राजीदेवी का शॉल ओढाकर सम्मान करते कलेक्टर।
नींदडदा में अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करते कलेक्टर।
अनावरण कार्यक्रम में संबोधित करते कलेक्टर एवं मंचस्थ अतिथि।

नींदडदा स्कूल में अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम
सवाई माधोपुर।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के आदर्श सबके लिए अनुकरणीय है। उन्होंने समरसता पूर्ण समाज एवं सद्भाव के साथ सबके विकास के लिए हमारे संविधान की रचना की। ऐसे महापुरूष को हमे सदैव अपने हृदय में स्मरण रखते हुए उनके बताए आदर्शाे पर चलने की आवश्यकता है। यह बात जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने नींदडदा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में ग्रामीण एवं भामाशाह के सहयोग से स्थापित की गई बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक मोतीलाल मीना एवं गांव के भामाशाह शिवकरण मीना ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाडी बैरवा, आरएएस धारासिंह मीना, जीपी वर्मा, सहायक कमिश्नर इनकमटेक्स अजितेश मीना,  कमल सिंह मीना, डॉ.रामराज, सुरेश मावंडी, डॉ.ठंडीराम, , डॉ. पूरणमल, डॉ. महेन्द्र मीना, सुरज्ञान मीना सहित अन्य उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ. सिंह ने बाबा साहेब की नव स्थापित प्रतिमा की पूजा अर्चना के बाद अनावरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि नींदडदा गांव में भामाशाहों द्वारा विद्यालय के भवन का कायाकल्प कर दिया गया है। विद्यालय के लिए दो मंजिला सुसज्जित भवन भामाशाहों के सहयोग से बनाया गया है। इसी प्रकार भामाशाहों द्वारा बालकों के लिए शुद्ध पेयजल एवं बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की गई हैं जो जिले मे ंसबके लिए अनुकरणीय उदाहरण है। इस मौके पर कलेक्टर ने गांधी एवं अंबेडकर कार्नर स्थापित करने के लिए सभी लोगों से आगे आने का आग्रह करते हुए कहा कि गांधी एवं बाबा साहेब के साहित्य एवं जीवन दर्शन को युवापीढी पढे एवं आत्मसात करें। उन्होंने ग्रामीणों से इसके लिए प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा के आदर्श तथा बाबा साहेब के समरसता, सद्भाव, सभी को अवसर जैसे आदर्शाे की आवश्यकता है। कलेक्टर डॉ. सिंह ने अंबेडकर की प्रतिमा बनवाने के लिए भामाशाह राजीदेवी मीना एवं किशनलाल मीना का शॉल ओढाकर सम्मान भी किया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भामाशाहों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए अंबेडकर के आदर्शो एवं उनके सिद्धांतों को अपनाने की युवा पीढी को संकल्प लेने की बात कही।