आगामी 22 दिसंबर, मंगलवार को सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षा की तारीखों की घोषणा संभव है। बोर्ड के अधिकारियों ने भी स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा आनलाइन नहीं होगी। छात्रों को साल 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षा पेन और पेपर से ही देनी होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मंगलवार को देशभर के शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की 2021 की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी की जा सकती है। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन बेहद जरूरी है। शिक्षा मंत्री निशंक के मुताबिक, कोरोना महामारी के कारण पिछले नौ महीनों से स्कूल और कॉलेज बंद हैं। ऐसे में छात्रों के लिए आनलाइन शिक्षा बड़ी चुनौती बन गई है, लेकिन छात्रों को इस चुनौती को अवसर में बदलने के लिए तैयार रहना चाहिए। कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने समय पर परीक्षा कराने को लेकर पहल की है। इसके तहत केंद्रीय मंत्री निशंक वेबिनार के माध्यम से देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ अलग-अलग तारीखों पर संवाद करेंगे। वह विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होने वाली परीक्षाओं की समीक्षा भी करेंगे। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार ही परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित विस्तृत योजना बनाई जाएगी।