उपभोक्ता भंडार की 11 मोबाइल शॉप कर रही न्यूनतम मूल्य पर आवश्यक सामग्री की सप्लाई

सवाई माधोपुर। लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता बनी रहे। इसके लिए सवाई माधोपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की 11 मोबाइल शॉप गांव गांव जाकर लोगों को न्यूनतम मूल्य पर आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रही है।
उपभोक्ता होलसेल भंडार के महाप्रबंधक मानजीलाल मीना ने बताया कि सोमवार को सुनारी, नींदडदा, लोरवाडा, जटवाडा, बंधा, एंडा, श्यामपुरा, बसौ, खिरकडा, मैनपुरा, गोगोर, भैंसखेडा, जडावता एवं सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड, बजरिया क्षेत्र में लोगों को सामग्री उपलब्ध करवाई। मंगलवार को मोबाइल वेन शॉप करमोदा, लोदीपुरा, खटुपुरा, नई बस्ती, दौंदरी, भडेरडा, जिला मुख्यालय के अंसारी मोहल्ला, मिर्जा मोहल्ला, गलता रोड पल्लीपार की कोलोनी में जाएगी। इसी प्रकार मोबाइल वेन शॉप अन्य ब्लाकों में जाकर भी उपभोक्ताओं को आवश्यक सामग्री न्यनूतम मूल्य पर उपलब्ध करवा रही है।