चिकित्सा विभाग की 149 टीमें घर-घर कर रही है सर्वे

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक
बीस हजार 677 घरों का किया सर्वे, नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित
सवाई माधोपुर।
जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैले, इसे लेकर प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह के निर्देशन में चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में 149 टीमों द्वारा घर घर जाकर लोगोें को बचाव एवं रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया जा रहा है। साथ लोगों को कोरोना से घबराएं नहीं, जागरूकता एवं सावधानियां रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ.तेजराम मीना ने बताया कि सवाई माधोपुर में जनवरी से अब तक 1452 पर्यटकों की स्क्रीनिंग की गई है। जिले में बुधवार को 6 एवं गुरूवार को 11 विदेशी पर्यटक थे। जिनकी स्क्रीनिंग की गई है।
चार टीम होटलों में एवं एक रेलवे स्टेशन पर कर रही है स्क्रीनिंग:- जिला मुख्यालय पर कोरोना वायरस के संक्रमण के संबंध में रेलवे स्टेशन पर डॉ. अमृतलाल मीना के नेतृत्व में टीम द्वारा लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी प्रकार होटलों में आने वाले पर्यटकों की स्क्रीनिंग के लिए डॉ.एस.एन अग्रवाल के निर्देशन में चार टीमें लगातार कार्य कर रही है।
20 हजार 677 घरों का किया सर्वे:- जिले में कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने तथा खांसी, जुकाम, बुखार, सांस में तकलीफ, कोरोना के लक्षणों के आधार पर मरीजों को क्वारंटाइन करने के लिए 149 टीम बनाकर घर घर सर्वे करवाया जा रहा है। जिले में अब तक 20 हजार 677 घरों का सर्वे कर लिया गया है।
विसंक्रमण के लिए हाइपोक्लारोइड से पोंचा:- चिकित्सा संस्थानों, रेलवे स्टेशन एवं सार्वजनिक स्थानों पर रेलिंग, दरवाजों के कुंदों, फर्श आदि को विसंक्रमण ( डीइंफेक्शन) करने के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइड का पोंचा लगवाया जा रहा हैं। इस संबंध में लोगों को भी जागरूक किया जा रहा हैं। टीमों द्वारा लोगों को भीडभाड में नहीं जाने एवं एहतियात बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में जिला कलेक्टर डॉ.सिंह द्वारा सीएमएचओ एवं पीएमओ एवं चिकित्सा अधिकारियों से लगातार फीडबेक प्राप्त कर मॉनिटरिंग की जा रही है।
आइसोलेशन एवं क्वारंटाइन वार्ड बनाएं गए:- बाहर से आने वाले लोगों की जांच करवाने तथा सभी चिकित्सालयों में साफ सफाई के साथ साथ आईसोलेशन वार्ड स्थापित करने आदि सभी महत्वपूर्ण कार्य जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग द्वारा किये गए है। जिला चिकित्सालय सवाई माधोपुर एवं गंगापुर में कोरोना वेलनेस सेंटर, क्वारंटाइन और आईसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। इसमें अलग-अलग वार्डाे ं में बैड लगाए गए हैं और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भी बनाई गई है।
चौबीस घंटे नियंत्रण कक्ष संचालित:- कोरोना को लेकर जिला कलेक्ट्रेट एवं सीएमएचओ कार्यालय में चौबीसांें घंटे नियंत्रण संचालित है। कलेक्ट्रेट में टेलीफोन नंबंर 07462-220201, 220956 पर तथा सीएमएअओ कार्यालय में दूरभाष नंबर 07462-235011 पर नियंत्रण कक्ष का संचालन किया जा रहा है।