Youtube पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स: विश्व के पहले नेता बने पीएम मोदी

इंस्टाग्राम पर 82.7, फेसबुक पर 48 मिलियन फॉलोअर्स, इस माह 22 करोड Youtube व्यूज

नई दिल्ली। पब्लिक कम्युनिकेशन में सोशल मीडिया की ताकत को समझने के नजरिए से भारतीय राजनीति में अग्रणी माने जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री विश्व के पहले ऐसे नेता बन गए हैं जिनके यू ट्यूब (Youtube) चैनल पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का नरेंद्र मोदी के नाम से यू ट्यूब चैनल है जिस पर 4.5 बिलियन यानि 450 करोड व्यूज हो चुके हैं। इस माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Youtube चैनल के कुल व्यूज की संख्या 22.4 करोड़ है, जो रिकॉर्ड है। गत वर्ष फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो गई थी।

READ MORE: नागपुर में Congress Maharally 28 को, राहुल गांधी की न्याय यात्रा मकर संक्रांति से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Youtube चैनल पर सबसे पॉपुलर तीन वीडियोज हैं। इनके कुल व्यूज 175 मिलियन हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 2007 में उस समय अपना अपना यू ट्यूब चैनल शुरू किया था, तब वह गुजरात के सीएम थे। पीएम मोदी के एक्स (पहले ट्विटर) पर 64 मिलियन तथा इंस्टाग्राम पर 82.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 48 मिलियन फॉलोअर्स हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े Youtube चैनल ‘योग विद मोदी के 73 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के यू ट्यूब चैनल के 35 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के यू-ट्यूब चैनल पर 64 लाख, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के 11 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।