25 JuneY 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

घर-घर नल कनेक्शन के लिए जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा बैठक
स्वीकृत योजनाओं के कार्य समय पर पूरें करवाएं: कलेक्टर
बकाया 156 गांवों की पेयजल योजनाओं के लिए 15 दिवस में डीपीआर तैयार करने के निर्देश

Sawai madhopur News: जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से पानी पहुुुंचाने की योजना में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में योजना के तहत घर-घर जल संबंध के लिए स्वीकृत एवं प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति एवं क्रियांविति की योजनावार समीक्षा कर निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में 756 गांवों में से 209 गांवों को मेजर जल योजनाओं से पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। शेष 553 गांवों में से 317 की डीपीआर बन गई तथा कई योजनाओं के कार्य स्वीकृत होकर कार्यादेश दिए जा चुके है। शेष 156 गांवों की डीपीआर पन्द्रह जुलाई तक आवश्यक रूप से तैयार की जाए। जिससे सभी गांवों को लोगों को नल कनेक्शन के माध्यम से 2024 तक आवश्यक रूप से नल कनेक्शन से पेयजल आपूर्ति हो सके।
कलेक्टर ने बताया कि जिले के लिए जेजेएम में स्वीकृत 198 योजनाओं में से 195 योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति जारी हो चुकी है। 65 योजनाओं के कार्यादेश जारी हो चुके है। कलेक्टर ने स्वीकृत योजनाओं के कार्याे में प्रगति लाकर समय पर पूरा करने तथा इनसे नल कनेक्शन लाभार्थियों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के 732 गांवों में वीडब्ल्यूएससी का गठन हो चुका है इनका पुनर्गठन कर महिलाओं की भागीदारी की जाए तथा आईएसए टीम इनके बैंक खाते खुलवाने के कार्य में गति लाएं। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन योजना के तहत इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर एवं फीटर की ट्रेनिंग सहित अन्य गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली तथा ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके युवाओं का गांवों में सहयोग लिया जाए। इससे पूर्व कलेक्टर ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना एवं एक्शन टेकन रिपोर्ट की जानकारी ली।
स्कूल एवं आंगनबाडी केन्द्रों में नल कनेक्शन की समीक्षा – कलेक्टर ने बैठक में बताया कि जिले के ऐसे सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र जो अब तक भी पेयजल कनेक्शन से वंचित हैं, उनको जल जीवन मिशन में कनेक्शन जारी होंगे। उन्होंने बताया कि जिले के 777 स्कूल, 725 आंगनबाडी केन्द्र, 4 स्वास्थ्य केन्द्र तथा 37 पंचायत भवन इसके लिए चिन्हित किए गए है। इसके लिए शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग, विकास अधिकारी आपसी समन्वय के साथ नल कनेक्शन कार्ययोजना को मूर्तरूप देने के निर्देश जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को दिए गए।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में चालू वर्ष का 57752 नल कनेक्शन का लक्ष्य हैं, इसे प्राप्त करने के लिए योजनाओं का समय पर कार्य पूरा हो, जिन योजनाओं में कार्य पूरा हो चुका है, उनके माध्यम से नल कनेक्शन करवाने शुरू किए जाएं।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की बैठक में जल जीवन मिशन के तहत युवाओं को राजस्थान राज्य कौशल विकास परिषद के माध्यम से विद्युतकार, प्लम्बर और फीटर का प्रशिक्षण देने के संबंध में जानकारी ली तथा कहा कि जल जीवन मिशन सहित अन्य पेयजल सुविधाओं संबंधी विकास कार्यों में स्थानीय युवाओं की सहभागिता हो सके। इनके नंबर पंचायत सरपंचों तक शेयर किए जाएं, जिससे स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित युवाओं की सेवाआंे का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने लगभग पूर्ण हो चुकी पीलोदा, उदेई खुर्द, रिवाली, भांवरा, अमावरा के जल जीवन मिशन की योजना के कार्य से कनेक्शन देने के कार्रवाई करवाने तथा प्रगतिरत योजनाओं के कार्य को निरंतर चालू रखते हुए समय पर पूर्ण करवाने के निर्देश जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिए।
कलेक्टर ने जिले के लिए स्वीकृत योजनाओं को समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य करवाने तथा प्रस्तावित योजनाओं की डीपीआर तैयार कर शीघ्र स्वीकृत करवाकर घर घर नल कनेक्शन के लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सवाई माधोपुर सहायक अभियंता विशु शर्मा द्वारा समय पर डीपीआर तैयार करने तथा शेष रही डीपीआर को 15 जुलाई तक करने के वायदा करने पर उनकी सराहना की।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लोगों की जन भागीदारी बढाने तथा जनता द्वारा दिए जाने कंट्रीब्यूशन के संबंध में विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में एसई पीएचईडी सीताराम मीना ने प्रगति की जानकारी दी। बैठक में अधिशासी अभियंता कैलाश चंद, हरज्ञान सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा बैठक में निर्देश देते कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारी।

विवाद एवं शिकायत निवारण समिति की बर्चुअल बैठक 26 को
औद्योगिक विकास समिति के तत्वावधान विवाद एवं शिकायत निवारण समिति की जूम सॉफ्टवेयर के माध्यम से वर्चुअल बैठक 26 जून को दोपहर 12ः45 बजे आयोजित होगी। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक चंद्रमोहन गुप्ता ने बताया कि बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

शुक्रवार को जिले में दो नए पॉजिटिव मिले, एक हुआ रिकवर अब एक्टिव केस केवल 3
रिकवरी और पॉजिटिविटी के जून माह के ट्रेंड लगातार राहत देने वाले रहे है। इन ट्रेंड को देखे तो अब सवाई माधोपुर जिला कोरोनामुक्त होने से केवल तीन कदम दूर रह गया है। अब जिले में केवल तीन एक्टिव कोरोना संक्रमित बचे है। वहीं 19 जून से 24 जून तक लगातार जिले में एक भी नया कोरोना पॉजिटिव नहीं आया था। शुक्रवार 25 जून को जांच किए गए 93 सैंपल में 2 पॉजिटिव मिले हैं तथा एक रिकवर हो गया। अब जिले में कोरोना के एक्टिव तीन केस बचे है। सुकुन देने वाली खबर यह है कि जिले के जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय सहित अन्य सभी चिकित्सा संस्थानों में एक भी कोरोना संक्रमित पॉजिटिव भर्ती नहीं है। केवल तीन एक्टिव कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में रहकर चिकित्सा विभाग एवं चिकित्सा कर्मियों के निर्देशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले वासियों द्वारा दिखाया गया जन अनुशासन, प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग की टीमों की मुस्तैदी तथा चिकित्साकर्मियों की मेहनत से जिला कोरोना मुक्त होने से तीन कदम दूर है।
जिले में शुक्रवार, 25 जून को कोरोना जांच के लिए गये 93 सैंपलों में से 2 सैंपल पॉजिटिव दर्ज किए गए। वहीं एक पॉजिटिव रिकवर होकर नेगेटिव भी हुआ। अब जिले में मात्र 3 एक्टिव कोरोना केस बचे हैं। इन 3 एक्टिव केस में से ब्लॉकवार देखें तो सवाई माधोपुर में 2 एवं खंडार में 1 एक्टिव केस है। ब्लॉक गंगापुर, बौंली एवं बामनवास कोरोना से मुक्त हो चुके है।
1 जून से 25 जून तक की अवधि में जहॉं जिले में मात्र 38 पॉजिटिव केस आये, वहीं इसके लगभग 6 गुना से अधिक 222 पॉजिटिव रिकवर होकर स्वस्थ हो गये। इस अवधि में कुल जांच किए सैम्पलों में लगभग 1 प्रतिशत से कम पॉजिटिव मिले। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने लोगो से प्रोटोकॉल की पालना करने, 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को अपनी बारी आते ही वैक्सीन लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने आग्रह किया है कि बेवजह भीडभाड में न जायें, मास्क लगाकर ही घर से निकले। कलेक्टर ने बताया कि गत 26 अप्रेल से चल रहा डोर टू डोर स्वास्थ्य सर्वे अभियान से कोरोना से लडने में बडी मदद मिली है। इस अभियान के अन्तर्गत खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले 48086 रोगियों को चिन्हित कर उन्हें दवा किट उपलब्ध करवाया गया, उन्हें कोरोना जॉंच के लिये परामर्श दिया गया, उनके स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग की गई। कलेक्टर ने आमजन से लगातार अनुशासन दिखाते हुए कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर करने, गाइड लाइन की पालना करने, मास्क लगाने, दो गज की दूरी की पालना करने सहित बारी आने पर वैक्सीन लगवाने के लिए आग्रह किया है, जिससे जिला कोरोना मुक्त हो सके।

ऋण व अनुदान के आवेदन भरवाने के लिये विशेष शिविर 26 जून को
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति विŸा एवं विकास निगम (एन.एस.एफ.डी.सी.) तथा राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग विŸा एवं विकास निगम (एन.बी.सी.एफ.डी.सी.) द्वारा कोविड महामारी के दौरान इस वर्ग के ऐसे परिवार जो राष्ट्रीय निगमों की योजनाओं में लाभ लेने की पात्रता रखते है। उन परिवारों में कमाने वाले मुखिया जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष है, की कोविड महामारी के कारण मृत्यु हो गई है, उन परिवारों को जीविकोपार्जन के लिए SUPPORT FOR MARGINALIZE INDIVIDUALS FOR LIVEHOODS AND ENTERPRISE (स्माइल) योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के पात्र परिवारों को लाभान्वित करने के लिए आवेदन तैयार करने हेतु शिविर 26 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में लगाया जाएगा।
परियोजना प्रबन्धक सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि इस योजनान्तर्गत प्रति परिवार 5 लाख रूपये (4 लाख रूपये ऋण एवं 1 लाख रूपये तक अधिकतम अनुदान) दिये जाने का प्रावधान है। उन्हांेने बताया कि योजना के पात्र परिवारों को लाभान्वित करने के लिए आवेदन तैयार करने हेतु शिविर 26 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में लगाया जाएगा। योजना के पात्र व्यक्ति संबंधित सभी दस्तावेजों यथा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (परिवार की समस्त स्त्रोतों से कुल आय 3 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए) मृत्यु प्रमाण (Due to covid), आधार कार्ड, राशन कार्ड की फोटो प्रति के साथ जिला कलेक्ट्रेट सभागार में 26  को सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित शिविर में आकर पत्रावली तैयार करवा सकते है।

2 दवा विक्रेताओं का औषधि अनुज्ञापन पत्र निलम्बित
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सवाई माधोपुर अजय कुमार सबल ने निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियम 1945 के नियम 66 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैसर्स चौधरी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर बहरावण्ड़ा खुर्द का औषधि अनुज्ञापन पत्र 7 जुलाई से 15 दिन के लिये तथा मैसर्स सवाई माधोपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार सामान्य चिकित्सालय परिसर सवाई माधोपुर का औषधि अनुज्ञापन पत्र 12 जुलाई से 14 जुलाई तक 3 दिन के लिये अस्थाई निलम्बित किया है।

संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय पर एवं गुणवत्ता के साथ करें निराकरणः एडीएम
संपर्क पोर्टल एवं सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने तथा पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा के लिए अति जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्ता के साथ समय पर निस्तारण करें तथा अधिकारी स्वयं इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें।
उन्होंने कहा कि कई विभागों द्वारा प्रकरणों को नहीं देखे जाने पर निर्धारित समय बाद प्रकरण अगले लेवल पर एस्केलेट हो जाता हैं। इसे गंभीरता से लिया जाता है। अधिकारी नियमित रूप से पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को देखे तथा समय पर निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के संबंध में कागज में लाभ देना बता दिया तथा मौके पर लाभ नहीं दिए जाना मिला तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने निस्तारित प्रकरणों की गुणवत्ता बढाने के निर्देश दिए ताकि परिवादी की संतुष्टी दर बढ सके।
बैठक में एडीएम ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय सीम में निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त निदेशक डीओआईटी ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 379 प्रकरण पोर्टल पर लंबित है। इसी प्रकार जेवीवीएनएल के 103, पंचायत राज के 392, पीडब्लूडी के 33, ग्रामीण विकास के 109, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के 85, महिला एवं बाल विकास के 82 सहित कुल 1789 प्रकरण पोर्टल पर लंबित हैं। इसी प्रकार बिना कार्रवाई उपरी लेवल पर एस्केलेट होने वाले प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने 1 अप्रेल से 31 मई तक के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेते हुए सीएम हेल्पलाइन एवं संपर्क पोर्टल का नियमित लॉगइन करने तथा निर्धारित समय सीमा में निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में सीपीओ बाबूलाल बैरवा, संयुक्त निदेशक डीओआईटी लक्ष्मीकांत तंवर, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सुनील गर्ग, पुलिस उपाधीक्षक, एसई जेवीवीएनएल, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र जैन, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, मंजू जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते एडीएम एवं उपस्थित अधिकारी।