ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर हमला करने और वर्दी फाडऩे के आरोप में 3 गिरफ्तार

अजय महिपाल हरियाणा के सोनीपत में एक कंपनी का मालिक बताया जा रहा है, जबकि उसका बेटा रोहन और बेटे का दोस्त अनीष नोएडा के प्रतिष्ठित कॉलेज से मास कम्यूनिकेशन के छात्र हैं

दिल्ली में एक सड़क दुर्घटना के बाद हुए झगड़े को रोकने गए एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक बिजनेसमैन, उसके बेटे और बेटे के दोस्त को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये दुर्घटना राजधानी के चितरंजन पार्क इलाके में हुई थी। रोहन और आशीष राघव नाम के आरोपी सड़क पर झगड़ा कर रहे थे। जैसे ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने इन दोनों को झगड़ा बंद करने के लिए कहा इन दोनों ने पुलिसवाले को ही गालियां निकालना शुरू कर दिया और पुलिसकर्मी से ही झगड़ा करने लगे। पुलिस का कहना है कि इन दोनों ने पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी।
पुलिस ने आगे बताया कि रोहन के पिता अजय महिपाल भी मौके पर पहुंचे औऱ उन्होंने भी पुलिसकर्मी को गालियां दी और उनसे झगड़ा किया। इसके बाद इन्हें चितरंजन पार्क थाने लाया, जहां भी ये लोग पुलिसकर्मियों के साथ झगड़ा करते रहे।
तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और दो वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।