बजरी का 308 टन अवैध स्टॉक किया जब्त

अवैध बजरी खनन परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ कार्यवाही करते।

प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
सवाई माधोपुर।
खण्डार में अवैध बजरी खनन परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नायपुर एवं बरनावदा गांव में बजरी के पांच स्टॉक जब्त किये।
उपखंड अधिकारी रतनलाल अटल ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह के निर्देशन में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि नायपुर में पांच स्थानों पर लगभग 158 टन एवं बरनावदा में एक स्थान पर लगभग 150 टन बजरी का अवैध स्टॉक किया गया था। सिवायचक एवं चारागाह भूमि पर किये गये इस अवैध स्टॉक को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने जब्त की गई बजरी को खुर्द-बुर्द नही किये जाने तथा कोई व्यक्ति खुर्द-बुर्द करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।