जागरूकता के माध्यम से ही कोरोना से बचाव संभव- सीएमएचओ

वीसी के माध्यम से एएनएम-आशाओं को बताई कोरोना से बचाव प्रक्रिया
करौली।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोवल कोरोना वायरस से क्षेत्र में बचाव संबंधी जागरूकता का प्रशिक्षण वीसी के माध्यम से एएनएम-आशाओं को प्रदान किया गया। जिसमें सीएएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने कोरोना से बचाव संबंधी गतिविधियों को गति देकर जिले को कोराना वायरस मुक्त रखने की अपेक्षा जताई।
उन्होंने सभी ब्लॉक की खण्ड चिकित्सा अधिकारियों सहित एएनएम-आशाओं से प्रशिक्षण संवाद दौरान कहा कि आशाएं क्षेत्र में आमजन को कोरोना से बचाव के लिए अपनायी जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराएं।
चिकित्साधिकारी एएनएम-आशाओं के जागरूकता अभियान पर निगरानी रखें, विदेशों से आने वालों की जांच करें एवं संक्रमित की सूचना तुरंत भिजवाएं। क्षेत्र में कोरोना के लक्षण पाये जाने पर जंाच कराकर निगरानी रखें। उन्होंने एनसीडी एवं वीएचएसएनसी में कार्य किये जाने की आवश्कता जताई।
डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. ओपी बैरवा ने कोरोना जागरूकता सहित गैर संचारी रोगों के सर्वे को स्लाईड के माध्यम से समझाया। उन्होंने आईईसी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कर क्षेत्र में जागरूकता आईईसी का वितरण किये जाने, मास्क लगाने एवं डिस्पोजन के तरीकों से अवगत कराकर ओपीडी-आईपीडी दौरान मास्क उपयोग की अपेक्षा जताई।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष पांडेय ने वीसी के माध्यम से स्थापित संवाद में केारोना जागरूकता के लिए जीएटीएचईआर को चरणवद्ध बताते हुए संयोजक आशा सहयोगिनी के माध्यम से निर्मित ‘ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समितिÓ की बैठकें कराने की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने आशाओं को वीएचएसएनसी के माध्यम से ग्राम स्तर पर कराये जाने वाले कार्य का विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया। एफसीएलओ कपिल बंसल ने गैर संचारी बीमारियों के सर्वे एवं सी.बैक फार्म भरे जाने तथा डीएसी विश्वेन्द्र शर्मा ने आशा कार्यो का प्रशिक्षण प्रदान किया।