नगर परिषद सभापति के लिए सवाईमाधोपुर में 4 तथा गंगापुर सिटी में 2 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत

सवाई माधोपुर। नगर परिषद सवाई माधोपुर तथा गंगापुरसिटी के सभापति के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के अन्तिम दिन मंगलवार को सवाईमाधोपुर में 3 अभ्यर्थियों ने 4 नामांकन पत्र तथा गंगापुर सिटी में 2 नामांकन प्रस्तुत किये गये।
रिटर्निंग अधिकारी सवाई माधोपुर ने बताया कि सवाई माधोपुर नगर परिषद अध्यक्ष के लिए विमल चन्द ने कांग्रेस, ओम प्रकाश डंगोरिया ने भाजपा एवं योगेन्द्र सिंह ने भाजपा और निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन भरा।
इसी प्रकार गंगापुर नगर परिषद के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि गंगापुर में शिवरतन ने भाजपा एवं रूकसार बानो ने कांग्रेस अभ्यर्थी के रूप में नाम निर्देशन दाखिल किया।
नाम निर्देशनपत्रों की संवीक्षा 16 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से होगी। अभ्यर्थिता 17 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे तक वापस ली जा सकेगी। निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन अभ्यर्थिता वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के तुरन्त बाद किया जाएगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो  20 दिसम्बर  को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक सम्बंधित नगर परिषद कार्यालय में होगा तथा मतों की गणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद की जाएगी।
उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए नगर परिषद के निर्वाचित सदस्यों की बैठक 21 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे सम्बन्धित नगर परिषद के कार्यालय में होगी। उपाध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रातः 11 बजे तक प्राप्त किये जाऐगें। प्रातः 11.30 बजे से नाम निर्देशनपत्रों की संवीक्षा होगी तथा अपरान्ह 2 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपरान्ह 2.30 बजे से सांय 5 बजे के मध्य होगा तथा मतों की गणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी।

कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट के विभिन्न प्रकोष्ठों का निरीक्षण
रेकार्ड व्यवस्थित रखने, पुराने रेकार्ड की वीडिंग करवाने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न सेक्शनों, एसडीएम कार्यालय, कोष कार्यालय तथा जिला परिषद का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने सेक्शन प्रभारी अधिकारियों को अपने तथा स्टाफ के कक्षों में साफ-सफाई रखने, रेकार्ड को व्यवस्थित रखने तथा काम में नहीं आ रहे रेकार्ड को रेकार्ड रूम में रखवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सबसे पहले एडीएम कार्यालय, इसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां पुरानी फाइलों के बंडलों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कक्षों की साज सज्जा के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन कक्ष एवं नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध सामग्री का निरीक्षण किया। नियंत्रण कक्ष में उपस्थित कार्मिक से आने वाली शिकायतों के संबंध में जानकारी ली तथा सभी फोन आवश्यक रूप से अटेंड करने एवं संतोषप्रद जवाब देने के निर्देश दिए। यहॉं दर्ज शिकायतों और सूचनाओं को संधारित करने वाले रजिस्टर का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने अभय कमांड सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में लगे कैमरांे और इनसे प्राप्त फोटो, वीडियों की सतत मॉनिटरिंग करने तथा आवश्यक सूचना संबंधित अधिकारी को समय पर देने के निर्देश दिए। इसके बाद एनआईसी, लेखा शाखा, एसीएम कार्यालय, एलआरए, डीआरए, एडीपी एवं निर्वाचन शाखा का निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट के स्टोरकीपर को रेक्स की पेंटिंग करवाने, पानी की टंकियों में फुटबाल लगवाने, जिससे भरने पर पानी व्यर्थ नहीं बहे, के संबंध में निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने सामान्य शाखा, विकास शाखा, न्याय शाखा, एसडीएम कार्यालय, कोष कार्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला परिषद कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सफाई के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके बाद सेक्शन ओआईसी अधिकारियों की बैठक लेकर सभी सेक्शनों में व्यवस्थित फाइल संधारण, सफाई व्यवस्था में सुधार करने, पुरानी और कम प्रयुक्त होने वाली फाइलों को पृथक कर स्टोर में सुरक्षित रखने, नाकारा सामानों की नीलामी करने के निर्देश दिए। सभा कक्ष को सुसज्जित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार, एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, एसीएम रघुनाथ सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
एक वैक्सीन सेंटर पर प्रतिदिन 100 व्यक्तियों का टीकाकरण होगा
सवाईमाधोपुर।
जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन की गतिविधियों के प्रबंधन और सफल क्रियान्वयन के लिये 2 दिवसीय ऑनलाइन टीओटी (ट्रेनिंग टू ट्रैनर्स) का मंगलवार को समापन हुआ। इसमें सीएमएचओ, पीएमओ, ब्लॉक सीएमएचओ, आरसीएचओ आदि अधिकारियों ने भाग लिया।
टीओटी में कोरोना वैक्सीन सेंटर बनाने की प्रक्रिया, प्रथम चरण के टीकाकरण के लाभान्वितों के पंजीकरण की प्रक्रिया, वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन और कोल्ड चैन, टीकाकृत व्यक्ति के स्वास्थ्य की निगरानी, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण की प्रक्रिया समझाई गई। बताया गया कि अभी 6 प्रकार की वैक्सीन पाइपलाइन में है। राज्य में या सवाईमाधोपुर जिले में कौनसी वैक्सीन आयेगी, इसकी जानकारी बाद में मिलेगी। लेकिन इन सभी प्रकार की वैक्सीन की डोज मात्रा, भण्डारण तापमान के हिसाब से सभी प्रकार की तैयारियॉं रखे। किसी व्यक्ति को पहली डोज जिस कम्पनी की दी जायेगी, दूसरी डोज भी उसी कम्पनी की दी जाना सुनिश्चित करें।
वैक्सीन सेंटर में 3 मुख्य भाग होंगे और इन तीनों के प्रवेश और निकास प्वाइन्ट भी अलग होंगे तथा आने और जाने के रास्ते में रैलिंग होगी। टीका लगने के 30 मिनट बाद तक की अवधि में लाभान्वित के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जायेगी। उसके बाद ही वह व्यक्ति वहॉं से प्रस्थान करेगा। एक वेक्सीनेशन सेंटर पर प्रतिदिन अधिकतम 100 व्यक्तियों का वेक्सीनेशन किया जाएगा। वीसी में सीएमएचओ को निर्देशित किया गया कि आशा, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि को सेंसेटाइज करने के लिये जल्द आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन करें।

कलस्टर एनरोलमेन्ट शिविरों का आयोजन कर फॉर्म-6 भरवाये
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत आयोजित हुए शिविर
सवाईमाधोपुर।
निर्वाचन आयोग द्वारा 20 नवम्बर 18 जनवरी तक चलाये जा रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में राजकीय तथा निजी महाविद्यालय, तकनीकी शिक्षण संस्थान तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों को सम्मिलित करते हुए कलस्टर एनरोलमेन्ट शिविरों का आयोजन किया गया। अर्हता 1 जनवरी, 2021 के आधार पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है यानि जिसकी आयु आगामी 1 जनवरी को 18 साल या ज्यादा होगी, वह अभी वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने के लिये फॉर्म भर सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने बताया कि शिविर में उपस्थित बीएलओ ने इस कार्यक्रम की जानकारी देकर नाम जोडने, काटने व वोटर आईडी में त्रुटि सुधार के आवेदन जमा किये।
जिला मुख्यालय स्थित शहीद रिपुदमन सिंह पीजी कॉलेज में आयोजित शिविर का निरीक्षण सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रीति मीना ने किया। उन्होंने विभिन्न कार्यों से कॉलेज आये विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम की जानकारी दी तथा स्वयं या अपने परिवार, आस-पडौस के व्यक्ति जिसकी आयु 1 जनवरी को 18 साल या ज्यादा होगी, को फार्म नम्बर 6 में आवेदन पत्र भरकर बीएलओ को देने के लिये समझाया। उन्होंने कहा कि  पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 21 दिसम्बर तक वोटर लिस्ट में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी दावे तथा आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकेगें। शिविर में उपस्थित बीएलओ ने सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर फॉर्म जमा किये।