45 वाहनों को जब्त कर, 58 लाख 15हजार 670 रूपये का जुर्माना वसूला

लॉकडाउन के दौरान खनिज विभाग की कार्रवाई
सवाई माधोपुर।
सवाई माधोपुर जिले की तहसील मलारना डूंगर, बौंली, खण्डार, चौथ का बरवाड़ा, बामनवास एवं गंगापुर सिटी में अवैध बजरी खनन, निर्गमन, परिवहन की शिकायतंे प्राप्त होने पर खनिज विभाग सवाई माधोपुर के सहायक अभियन्ता मय तकनीकी कर्मचारी एवं प्रशासन के विभिन्न विभागों की संयुक्त टीमों द्वारा कार्रवाई की गई है।
सहायक खनि अभियंता ललित मंगल ने बताया कि क्षेत्र में 14वीं बटालियन आर.ए.सी., पुलिस जाब्ता एवं संबंधित पुलिस थानों के सहयोग से निरन्तर चैकिंग की जा रही है। जिले में  लॉकडाउन की अवधि में कुल 45 वाहन जिसमें 6 डम्पर एवं 39 ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त कर संबंधित थानों में सुपुर्दगी दी गई है। साथ ही इस दौरान अवैध खनन एवं निर्गमन के प्रकरणों से 58 लाख 15 हजार 670 रूपये की राशि वसूल की गई है।
सहायक खनिज अभियन्ता सवाई माधोपुर ने बताया कि इसके अतिरिक्त 29 मई को अवैध खनिज निर्गमन की चैकिंग के दौरान राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगो के खिलाफ बौंली थाने में एफ.आई.आर. दर्ज करवायी गई है। खनिज विभाग द्वारा खनिज बजरी के अवैध निर्गमन एवं स्टॉक पर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।