चिकित्साकर्मियों द्वारा यूनिफॅार्म में नहीं आने पर नोटिस देने के दिये निर्देश, कोरोना वायरस से बचाव का दिया संदेश
सवाईमाधोपुर। जिला सवाई माधोपुर में आज मातृ षिषु स्वास्थ्य पोषण दिवस मनाया गया। जिले में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, यूपीएचसी, उपस्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाडी पर टीकाकरण सत्रों में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण का कार्य ए.एन.एम., एलएचवी, जीएनएम एवं आषा सहयोगिनी द्वारा किया गया।
डॉ. तेजराम मीना जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मॉनिटरिंग अधिकारियों ने मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस सत्रों से प्रत्येक घटकों के बारे में अलग-अलग सूचनाएं चिकित्सा कर्मचारियों से प्राप्त की गई, जिसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांचे, खून, पेशाब, एचआईवी, वजन, लंबाई, गर्भवती महिलाओं के पेट में पल रहे भ्रूण की धड़कन सहित पूर्ण ए.एन.सी. चेकअप इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया।
जिला ब्लॉक पीएचसी स्तर से ऑडिके ऑनलाईन एप से समस्त अधिकारियों द्वारा मानिटरिंग की गई, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश मीना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवलकिशोर अग्रवाल जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी आशीष गौतम, जिला आशा समन्वयक विमलेश शर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा, जिला समन्वयक यूएनएफपीए आदित्य तोमर सहित ब्लॉक स्तर के चिकित्सा अधिकारियों व चिकित्सा प्रभारियों द्वारा एमसीएचएन सत्रों के रिकॉर्ड संधारण और पूरक पोषण घर भ्रमण ड्यूलिस्ट एवं खतरे वाली गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज चढाने की सलाह दी एवं परिवार कल्याण के रजिस्टर की जांच कर कार्यों में गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश प्रदान किए गए। डॉ. कमलेश मीना जिला प्रजनन एवं शिशुु स्वास्थ्य अधिकारी ने अवगत कराया कि उनके द्वारा मॉनिटरिंग के दौरान चिकित्साकर्मियों द्वारा निर्धारित पोषाक धारण नहीं किया गया था, जिस पर मौके पर ही संबंधित कार्मिकों को नोटिस प्रदान करने के निर्देश दिये गये।
डॉ. तेजराम मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. कमलेश मीना रेपिड रेस्पोरेंस टीम प्रभारी एवं आरसीएचओ, सुधीन्द्र शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, विमलेश शर्मा जिला आशा समन्वयक ने ग्रामीणों को बिना मास्क आने वाली महिलाओं व मरीजों को तुरन्त ही दुप्पटा तथा रोगियों व परिजनों को रूमाल अथवा गमछे को मुंह पर लगवाये जाने की सलाह दी। साथ ही जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ने सत्रों में टीकाकरण हेतु आने वाली गर्भवती महिलाअेां, बच्चों, एवं आसपास उपस्थित गांव वालों को कोरोना वायरस के संक्रमण की जानकारी देते हुये सोशियल डिस्टेंडिंग रखने, मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, अल्कोहल युक्त हैंड सेनेटाईजर के प्रयोग करने, गांव में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी रखने, अनावश्यक घर से बाहर नहीं जाने, आवश्यक कार्य होने पर मुंह पर मास्क लगाकर ही बाहर निकलने के लिए समझाते हुये बेटी अनमोल है, लडका-लडकी में भेद नहीं करने, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के बारे में बताया।