गंगापुर सिटी। ब्राह्मण समाज गंगापुर सिटी अध्यक्ष हेमन्त शर्मा सहित समाज के सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन का ज्ञापन उपजिला कलेक्टर को सौंपकर जहाजपुर भीलवाड़ा उपजिला कलेक्टर के वाहन चालक कुलदीप शर्मा को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि 8 जून को भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखण्ड में उपखण्ड अधिकारी जहाजपुर एवं उनके वाहन चालक कुलदीप शर्मा पर बजरी माफिया द्वारा कातिलाना हमला किया गया। जिससे वाहन चालक कुलदीप शर्मा शहीद हो गया।
इस घटना से समस्त ब्राह्मण समाज में आक्रोश है तथा समस्त ब्राह्मण समाज इस घटना की घोर निंदा करता है।
समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से कुलदीप शर्मा को शहीद का दर्जा दिलाने तथा उसके परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा प्रदान करने की मांग की। साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देन की देने की गुजारिश की।