गुड न्यूज: माता-पिता के सानिध्य में पढ़ें बच्चे, 12th के बाद बाहर अध्ययन करने की आवश्यकता नहीं

गंगापुर सिटी। आज विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धात्मक समय में शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने का माध्यम ही नहीं अपितु सही कॅरियर बनाने का अतिमहत्वपूर्ण मार्ग है। पुराने पेटर्न से शिक्षा प्राप्त कर बालक आज के अतिप्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में अपना सही स्थान नहीं पा सकता। इसके लिए विद्यार्थियों को सही विद्यालय का चयन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अत्यन्त आवश्यक है। जहां एक तरफ बड़े पैकज पर प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स की मांग है वहीं दूसरी तरफ छात्रों को समयानुकूल शिक्षा नहीं मिलने के अभाव में छोटे पैकेज के लिए भी भीड़ में आना पड़ रहा है।
गंगापुर शहर को शिक्षा के क्षेत्र में इतनी ऊंचाईयों पर ले जाने में कई शैक्षणिक संस्थानों का नाम लिया जा सकता है। इस प्रकार कक्षा 12th के बाद गंगापुर सिटी व आसपास क्षेत्र के लोगों को अपने बच्चों को बाहर भेजने की आवश्यकता नहीं है।
बच्चों को गंगापुर में ही अपने माता-पिता के सानिध्य में रहते हुए केलम कॅरियर इंस्टीट्यूट में उत्कृष्ट स्तर की कोचिंग मुहैया कराई जा रही है, जिसमें बच्चों को JEE व NEET की तैयारी कराई जाती है। वर्तमान में पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में अधिकांश बच्चों अपने माता-पिता के पास ही हैं। लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी गई, ऐसे में स्टूडेंट को पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। केलम कॅरियर इंस्टीट्यूट ने भी ऑनलाइन स्टडी शुरु की हुई है। रजिस्ट्रेशन कराकर अध्ययन की सुविधा प्राप्त कर सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक kelamelearning.com पर क्लिक करें। यदि इसके बाद भी कोई समस्या आती है तो मोबाइल नं. 7240099966 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
गंगापुर सिटी शिक्षा नगरी बनता जा रहा है। शीघ्र ही यह राज्य के लिए नई एजुकेशन सिटी बनेगा। कोटा को एजुकेशन फील्ड में टॉप पर माना जाता है। आने वाले कुछ वर्षों में गंगापुर सिटी को भी यही गौरव प्राप्त होगा।