कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी वाहन मार्च में लिया भाग
सवाई माधोपुर। लॉकडाउन की पालना तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा वाहन मार्च निकाला गया। वाहन मार्च में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव, एसडीएम रघुनाथ सहित पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कार्मिकों ने भाग लिया।
पुलिस का वाहन मार्च कलेक्ट्री से रवाना होकर हम्मीर सर्किल, आलनपुर होते हुए सवाई माधोपुर सिटी, हरसहाय कटला होते हुए हम्मीर पुलिया, कुस्तला होकर वापस बजरिया से सूरवाल होकर करमोदा होते हुए सवाई माधोपुर पहुंचा। वाहन मार्च के माध्यम से लोगों को मेडिकल प्रोटोकॉल एवं एडवाईजरी की पालना करने के संबंध में जागरूक किया।