दूसरे प्रदेशों से जिले में आने एवं यहां से जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं

साथ ही संबंधित उपखंड अधिकारी के नियंत्रण कक्ष पर भी सूचित करें
सवाई माधोपुर।
लॉकडाउन के कारण सवाई माधोपुर जिले के श्रमिक, छात्र, तीर्थयात्री, अप्रवासी नागरिक अन्य राज्यों में एवं राजस्थान राज्य के अन्य जिलों में रूके हुए है। इसी प्रकार सवाई माधोपुर जिले में अन्य राज्यों के एवं राजस्थान राज्य के अन्य जिलों के लोग रूके हुए है। भारज सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संबंधित राज्य की सहमति प्राप्त कर ऐसे लोगों को आने जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि ऐसे लोगों को  emitra.rajasthan.gov.in   पोर्टल पर अथवा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001806127 पर अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) कराना आवश्यक होगा। जो लोग पंजीयन नहीं करा पाएंगे, उनको अनुमति नहीं दी जाएगी।
अपने स्वयं के वाहनों से जाने/आने वाले तथा मिलकर किराए के वाहनों (पूल) से आने/जाने वाले लोगों को प्राथमिकता से अनुमति दी जाएगी। जो लोग किराए के वाहनों में मिलकर अर्थात पूल करके आना जाना चाहते है वो संबंधित उपखंड अधिकारियों एवं जिला परिवहन अधिकारी के नियत्रंण कक्ष पर सूचित करें जिससे परिहवन अधिकारी /उपखंड अधिकारियों द्वारा पूल के वाहन की व्यवस्था करवाई जा सकेगी, इसके लिए किराया संबंधित व्यक्तियों द्वारा मिलकर वहन किया जाएगा। इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष 07462-220201, सवाई माधोपुर उपखंड के नियंत्रण कक्ष नंबर 07462-221555, गंगापुर उपखंड के 07463-234030, बौंली के लिए 07466-247245, मलारना डूंगर के लिए 07466-272098, चौथ का बरवाडा के लिए 07462-257001, खंडार के लिए 07468-241124, बामनवास के लिए 9530314008 एवं जिला परिवहन अधिकारी के दूरभाष नंबर 07462-220274 पर सूचित करने पर संबंधित उपखंड अधिकारी/जिला परिवहन अधिकारी उन्हें पूल वाहन की व्यवस्था करवा सकेंगे।