Sawai Madhopur जिले की महत्वपूर्ण खबरें…जो आपके लिए हैं जरुरी

Sawai Madhopur
Sawai Madhopur
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को प्रेस वार्ता करेंगे

Sawai Madhopur: राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पर प्रेस वार्ता करेंगे।
इसके चलते शुक्रवार को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय शुक्रवार को राजकीय अवकाश के बावजूद खुला रहेगा। सभी पत्रकारगण कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी रूम के माध्यम से प्रेस वार्ता को लाईव देख-सुन सकते हैं। प्रेस वार्ता ऑनलाइन लिंक (मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का फेसबुक पेज

जेएसवाई में भुगतान विलम्ब पर जीएनएम को जिला अस्पताल से हटाकर बामनवास भेजा

Sawai Madhopur: जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना में लाभार्थियों को भुगतान में विलम्ब होने को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिला स्वास्थ्य समिति की गत बैठक में गम्भीर माना था। इस पर सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा ने गुरूवार को आदेश जारी कर जिला अस्पताल में पदस्थ जीएनएम त्रिलोक चन्द्र को अग्रिम आदेश तक बामनवास सीएचसी में लगा दिया है। उल्लेखनीय है कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में भुगतान विलम्ब का मामला सामने आने पर जिला कलेक्टर ने बेहद नाराजगी जाहिर की थी तथा सीएमएचओ को जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। जिला कलेक्टर ने गुरूवार को भी सीएमएचओ को निर्देश दिये कि लम्बित भुगतान प्रकरणों में लाभार्थियों को जल्द से जल्द भुगतान कर उन्हें सूचित करें।

जिला प्रभारी मंत्री 28 दिसम्बर को सर्किट हाउस में करेंगे जनसुनवाई

Sawai Madhopur: जिला प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा 28 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे।
उनके निजी सचिव दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री 28 दिसम्बर को सुबह 10 बजे लालसोट से सवाईमाधोपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। उनका 29 दिसम्बर को सुबह 10 बजे Sawai Madhopur से बूंदी जाने का कार्यक्रम है जहां भी वे जनसुनवाई करेंगे।

15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्विति समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 28 दिसंबर को

Sawai Madhopur: अल्पसंख्यको के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री जी के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्विति समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 28 दिसंबर को सुबह साढ़े 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान ने यह जानकारी दी।

Read Also: महिला ने 4 व 7 साल की 2 बेटियों और ढाई साल के बेटे को कुएं में फेंककर Suicide की, चारों की मौत

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के आवेदन आामंत्रित

Sawai Madhopur: अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृŸिा में नवीन एवं नवीनीकरण तथा मैटि कम मीन्स में केवल नवीनीकरण आवेदन के लिए पूर्व कक्षा में केवल 50 प्रतिशत पास विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। मैरिट कम मीन्स के नवीन आवेदन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक आवश्यक है। ऑनलाइन छात्रवृति योजना में विद्यार्थियों द्वारा 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं द्वारा छात्रवृति के फॉर्म वेरिफाई करने के अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2021 है तथा शिक्षण संस्थाओं द्वारा आवेदनों की हार्ड कॉपी मय निर्धारित दस्तावेज संस्था में 5 वर्ष तक रखी जाये, जिससे आवश्यकता होने पर आवेदनों का भौतिक सत्यापन किया जा सके। फर्जी आवेदन प्राप्त होने पर कार्यालय में तुरन्त सूचित करेंगे। संस्थाओं द्वारा वेरिफाई किए गए आवेदनों की प्रमाणित सूची संस्था प्रधान द्वारा हस्ताक्षर कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करें।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now