महिला ने 4 व 7 साल की 2 बेटियों और ढाई साल के बेटे को कुएं में फेंककर Suicide की, चारों की मौत

suicide
suicide

अजमेर: रामसर में एक महिला ने तीन बच्चों के साथ Suicide कर ली। महिला शाम को घर से तीन बच्चों को लेकर निकली थी। सुबह चारों के शव घर से करीब आधा किमी दूर खेत में बने कुएं में मिले हैं। पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पीहर पक्ष को सूचना की। मृतका के पिता ने बेटी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया और किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है। मृतका की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी।

Women Suicide with 3 Childrens

नसीराबाद सदर थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि रामसर निवासी प्रधान माली की 30 साल की पत्नी विमला बुधवार शाम को घर से निकली थी। उसके साथ उसकी 7 साल की बेटी कोमल, 4 साल की बेटी राधिका और ढाई साल का बेटा छीतर भी थे। शाम को जब यह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

कुएं में लाश की सूचना के बाद वहां भीड़ जमा हो गई।

परिजन रात भर महिला और बच्चों को तलाश करते रहे। सुबह 4 बजे परिजनों को खबर मिली की चारों के शव कुएं में पड़े हैं। परिजन मौके पर पहुंचे तो शव कुएं में थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और शवों को बाहर निकाला गया। नसीराबाद के चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिए हैं। मृतका का पति खेती बाड़ी का काम करता है।

Read Also: Swadeshi लिए शहीद होने वाले पहले भारतीय थे बाबू गेनू

पुलिस ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि महिला ने पहले अपने बच्चों को कुएं में फेंका फिर खुद कूदकर जान दी है। फिलहाल, आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतका के पिता ने महिला को दिमागी तौर पर कमजोर बताया है। हालांकि, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। क्या घर में किसी विवाद से नाराज होकर महिला ने यह डरावना कदम उठाया है।

दीपावली पर गई थी पीहर

पुलिस की पूछताछ में पीहर पक्ष के लोगों ने बताया कि विमला दीपावली पर चार दिन के लिए पीहर आई थी और इस दौरान उसके पति, सास, ससुर से अच्छे संबन्ध थे। बाद में जब ससुराल चली गई तो भी वहां से किसी तरह की कोई शिकवा या शिकायत नहीं थी। परिजन ने किसी पर शक या संदेह भी नहीं जताया।

कपास तोडने गई थी

परिजनों के अनुसार सुबह से ही वह खेत पर कपास तोडऩे के लिए गई। बाद में वापस आ गई। फिर शाम को चार बजे वह वापस खेत पर चली गई। बच्चे भी साथ थे। पति, सास व सुसर घर पर ही थे। जब वह वापस नहीं लौटी तो तलाश की और खेत पर ही बने कुए में शव मिले।

पिता ने दी रिपोर्ट- ससुराल से कोई शिकायत नहीं

थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि मृतका का पीहर अराई के निकट आकोडिया में है और उसके पिता गोपाल माली ने रिपोर्ट देकर बताया है कि विमला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। पिता ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि उसके पति व ससुराल पक्ष से उनको कोई शिकायत नहीं है। शादी को 12 साल हो चुके थे।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now