Atal Bihari Vajpayee का जन्मदिन ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाएंगे भाजपाई

Atal
Atal

गंगापुर सिटी। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. Atal Bihari Vajpayee के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 25 दिसम्बर सुबह 11 बजे भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल गंगापुर सिटी की ओर से ईदगाह मोड स्थित मुख्य डाकघर के सामने सोनी मैरिज हॉल में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

Birthday Of Atal Bihari Vajpayee

भाजपा शहर मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान दोपहर 12 बजे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल सम्बोधन में किसानों के लिये समर्पित सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। मण्डल महामंत्री मिथलेश व्यास ने कार्यक्रम के दौरान पार्टी के समस्त जनप्रतिनिधियों, पूर्व सभापति, उपसभापति, पूर्व पार्षद, नवनिर्वाचित पार्षद, बूथ अध्यक्ष, बूथ संयोजक एवं समस्त कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

सांसद जौनापुरिया 25 को मालपुरा व झिलाय में

टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया 25 दिसम्बर को भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में संसदीय क्षेत्र टोंक के मालपुरा में केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में सुबह 10 बजे, निवाई के झिलाई में स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में दोपहर 12 बजे व उनियारा कस्बे के पुराने बस स्टैण्ड पर दोपहर 2 बजे किसान कल्याण हेतु आयोजित किसान सम्मेलन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और हजारों किसानों के साथ भाग लेंगे। अविकानगर में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का किसानों को लेकर आयोजित ऑनलाइन उद्बोधन कार्यक्रम में किसानों के साथ सांसद जौनापुरिया देखेंगे और सुनेंगे।

Other News

महूंकला में जलदाय विभाग के नल कनेक्शन में आखिरी दिन लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

Mahukala
Mahukala in Gangap[

गंगापुर सिटी। ग्राम पंचायत महूंकला में जलदाय विभाग द्वारा नल कनेक्शन का शिविर लगाया जा रहा है। विभाग की ओर से तीसरे दिन भी ग्राम पंचायत महूंकला में लगातार नल कनेक्शन के लिए शिविर लगाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच लखन लाल सैनी ने बताया कि यज्ञशाला आंगनवाड़ी केंद्र पर भी कैंप लगाया गया है, इसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वार्ड नंबर 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21 के लोगों ने बढ़-चढ़कर नल कनेक्शन के आवेदन किए। इसमें करीब 180 के आसपास पत्रावली जमा की गई तथा बचे हुए नल कनेक्शन के लिए आगामी दिनों में सूचना दे दी जाएगी। जरूरत पडऩे पर आगामी दिनों में नल कनेक्शन के लिए शिविर लगाया जाएगा।

Read More News: महिला ने 4 व 7 साल की 2 बेटियों और ढाई साल के बेटे को कुएं में फेंककर Suicide की, चारों की मौत

शिविर में जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता अर्चना मेहरा, सरपंच लखन लाल सैनी, ग्राम विकास अधिकारी धर्मसिंह मीणा, पंचायत सहायक प्यार सिंह गुर्जर, चिंटू रेनवाल, जलदाय विभाग के कर्मचारी राजेंद्र कुमार गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, रामजी लाल शर्मा, वार्ड पंच भंवरलाल कोली, शिवचरण भाई आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now