सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया के निर्देश पर सोमवार से जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय तथा जल संसाधन विभाग समेत कुछ अन्य विभागों के बाढ नियंत्रण कक्षों का संचालन शुरू हो गया है।
जिला कलेक्टर ने इस सम्बंध में निर्देश दिये हैं कि इनमें कार्यरत कार्मिक पूर्ण तत्परता से कार्य करें तथा यहॉं फोन करने वाले आम जन एवं सरकारी कार्मिकों को उचित जानकारी उपलब्ध करवायें। कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर 07462-220201 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 हैं। यह तीन पारियों में 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। भू अभिलेख तहसीलदार गोपाल सिंह हाडा-9414399448 को इसका प्रभारी तथा भू अभिलेख निरीक्षक गजानन्द शर्मा-9414030550 को सहायक प्रभारी बनाया गया है। यहॉं कार्यरत कार्मिक राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम-0141-2227296, टोल फ्री नम्बर 1070 से सूचनाओं का नियमित आदान-प्रदान करेंगे।