कलेक्टर की जनसुनवाई मौसमी के लिए बनी वरदान
सवाई माधोपुर। लंबे समय से विधवा पैंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए यहां वहां चक्कर काट रही मौसमी के लिए कलेक्टर की जनसुनवाई वरदान साबित हुई। माह के प्रत्येक दूसरे गुरूवार को होने वाली जनसुनवाई में 11 जून को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में लोगों के परिवाद सुने तथा यथासंभव समस्याओं का समाधान किया।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत खिजूरी के खेडला गांव की 35 वर्षीय विधवा मौसमी देवी अपनी पीडा लेकर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित हुई। मौसमी देवी ने बताया कि पांच साल पहले विधवा हुई थी। दस्तावेज जमा करवाने के बाद भी विधवा पैंशन स्वीकृत नहीं हुई। अपने तीन बच्चों के साथ परिवार को पालने में बडी परेशानी हो रही है। कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने मौसमी की पीडा को समझा तथा मौके पर ही विकास अधिकारी चौथ का बरवाडा को विधवा पैंशन स्वीकृति के आदेश जारी करने के निर्देश दिए। मौसमी के तीन बच्चों की पढाई के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मिलने वाली पालनहार योजना का लाभ भी दिलाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर की संवेदनशीलता तथा धैर्यपूर्वक समस्या सुनकर परेशान लोगों की समस्या समाधान के लिए समर्पण के चलते मौसमी की विधवा पैंशन का पीपीओ समस्त औपचारिकताएं पूरी करते हुए विकास अधिकारी चौथ का बरवाडा द्वारा 16 जून 2020 मंगलवार को जारी कर दिया गया। अब मौसमी को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत विधवा पैंशन के रूप में 500 रूपए प्रतिमाह मिलेंगे। मौसमी को कलेक्टर की जनसुनवाई के पांच दिन बाद ही पैंशन स्वीकृति का एक बार तो विश्वास ही नहीं हुआ। लेकिन पीपीओ जारी होने के बारे में बताने पर विधवा मौसमी के मुंह से कलेक्टर की संवेदनशीलता एवं इतनी जल्दी पैंशन स्वीकृति पर दुआएं निकली तथा सरकार एवं कलेक्टर को मन से आशीष दिया।