19 जून की महत्वपूर्ण खबरें..आपके काम की… जरुर पढ़े

जागरूकता कार्यक्रम में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहंुचे जागरूकता का संदेश
सभी विभाग मिलकर सक्रिय भागीदारी निभाएं
कलेक्टर ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए निर्देश
सवाई माधोपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राज्यभर में 21 जून से 30 जून तक कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम 22 जून को जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में होगा।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में अभियान की सफलता तथा सबकी भागीदारी के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर पहाडिया ने निर्देश दिए किए अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय रखते हुए पूरी सक्रियता से कार्य करें।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान में कोरोना से बचाव का संदेश गांव-गांव, ढाणी-ढाणी, मौहल्ले एवं वार्डाे में पहंुचे, इसके लिये सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने सम्बंधित अधिकारियों को बैठक में विभागवार जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, ग्राम और वार्ड स्तरीय निगरानी समितियों का सक्रिय सहयोग लेने के भी निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की मंशा है कि एक और कोरोना प्रसार को रोकने के लियेे आमजन को निरन्तर सावधान रहने के लिये जागरूक किया जाये, दूसरी ओर कोरोना के प्रति डर को चौकसी में तब्दील कर उसे सामान्य जीवन जीने के लिये प्रेरित किया जाये ताकि आर्थिक गतिविधियॉं पुनः जोर पकडे तथा राज्य की अर्थव्यवस्था गति पकडे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इस जागरूकता अभियान का फोकस आमजन को 2 गज की दूरी, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने और बार-बार हाथ धोने के लिये प्रेरित करना है। इस अभूतपूर्व अभियान को प्रत्येक गांव, ढाणी, वार्ड और मौहल्ले में व्यापक जनभागीदारी से चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य के निवासियों के नाम संदेश जारी कर इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिये अनुरोध किया है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि अभियान की शुरूआत 21 जून को होगी। 22 जून को जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कोरोना जागरूकता रथ को रवाना करेंगे तथा प्रचार सामग्री का वितरण करेंगे। चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर स्क्रींिनग, हाई रिस्क वाले लोगों की पहचान करने के साथ जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। उपखंड स्तर पर अभियान के प्रभारी संबंधित उपखंड अधिकारी रहेंगे। इसी प्रकार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी तक प्रचार एवं जागरूकता सामग्री पहुंचाई जाएगी। महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर परिषद आयुक्त, स्काउट, एनएसएस के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
इसी प्रकार जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बसों, टैम्पो, पर प्रचार सामग्री के स्टिकर लगवाएं जाएंगे। इसी प्रकार कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जीएम डीआईसी, आरएम रीको, सहायक श्रम आयुक्त एवं मंडी सचिवों को निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यालय/कार्यस्थल यथा राजकीय, निजी, शैक्षणिक संस्था, कारखाने, शॉपिंग मॉल्स, बैंक, शोरूम आदि एवं प्रत्येक दुकानदार द्वारा अपने परिसर के प्रवेश द्वार पर कोरोना से बचाव जागरूकता पोस्टर का आवश्यक रूप से प्रदर्शन किए जाने के निर्देश दिए। अभियान के तहत प्रचार सामग्री का वितरण, लोगों को जागरूक करने के नवाचार आदि किए जाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, एसडीएम चौथ का बरवाडा, एसीईएम वर्षा मीना, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अस्पताल के पीएमओ, उप निदेशक आयुर्वेद, विकास अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
जनजागरूकता के अभियान में जन-जन को जोडने का संकल्प
सवाई माधोपुर।
21 जून से 30 जून तक चलने वाले कोरोना जनजागरूकता अभियान में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये जिला प्रशासन समाज के सभी वर्गो से सम्पर्क साध रहा है। इसी कडी में शुक्रवार को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनों और व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत बैठकें कर अभियान में उनका सहयोग मांगा। इस पर सभी ने आश्वासन दिया कि कोराना प्रसार को रोकने तथा आर्थिक गतिविधियों को पुनः गति देने के लिये चलाये जा रहे इस अभियान में स्वयं भी सहयोग देंगे तथा अन्य व्यक्तियों और संगठनों को भी इससे जोडेंगे।
जिला कलेक्टर ने बैठक की शुरूआत में अभियान चलाने की पृष्ठभूमि समझायी तथा बताया कि कोरोना से बचाव बहुत जरूरी है लेकिन इसके साथ ही इसके प्रति डर भी गलत है। इस डर को निरन्तर चौकसी और जागरूकता में बदला जाना जरूरी है ताकि जान भी बचे और आजीविका भी। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत आमजन को 2 गज की दूरी, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने और बार-बार हाथ धोने के लिये प्रेरित करना है। इस अभूतपूर्व अभियान को प्रत्येक गांव, ढाणी, वार्ड और मौहल्ले में व्यापक जनभागीदारी से चलाया जायेगा। सभी प्रमुख स्थानों, कार्यालयों, बस और रेलवे स्टेशनों पर जागरूकता सम्बंधी बोर्ड, सन बोर्ड, पोस्टर लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री महोदय ने राज्य के निवासियों के नाम संदेश जारी कर इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिये अनुरोध किया है।
बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शिवचरण बैरवा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. भरत मथुरिया, कांग्रेस एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चेतराम मीणा, गणेश मंदिर रणथम्भौर के संजय दाधीच, सीपीआई के जिला सचिव रामगोपाल, विजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट के एडवोकेट कुंजबिहारी अग्रवाल, श्री चमत्कार दिगम्बर जैन मंदिर के चन्द्रप्रकाश छाबडा, श्री गौतम आश्रम ट्रस्ट के नाथूलाल शर्मा, रामायण सत्संग भवन के रामअवतार गौतम, श्री घुश्मेश्वर द्वादश ज्योतिलिंग ट्रस्ट के क्षमाश्ंाकर शर्मा, गायत्री शक्ति पीठ के हरिमोहन शर्मा ने जिले में कोराना प्रसार रोकने व जागरूकता के लिये हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया तथा उपयोगी सुझाव दिये। जिला कलेक्टर ने उन्हें 22 जून को जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये समारोह में भाग लेने का सादर निमंत्रण दिया। इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री कोरोना जागरूकता रथ को रवाना करेंगे तथा प्रचार सामग्री का वितरण करेंगे।
महामारी रोकथाम अध्यादेश की पालना करें:- व्यापार मण्डलों, औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों और उद्योग, रीको, श्रम, कृषि उपज मण्डी आदि सरकारी ऐजेन्सियों के अधिकारियों के साथ बैठक में जिला कलेक्टर ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने कोरोना जागरूकता के लिये व्यापक अभियान चलाये जाने का निर्णय लेने के साथ ही राजस्थान महामारी रोकथाम अध्यादेश-2020 के अन्तर्गत प्रत्येक दुकान, शोरूम, मॉल, कृषि उपज मण्डी परिसर और इसमें स्थित इकाइयों, औद्योगिक प्रतिष्ठान, कारखानों में कोरोना रोकथाम व जागरूकता सम्बंधी बोर्ड/पोस्टर संस्थान मालिक के खर्च पर लगाने की व्यवस्था की है ताकि वहॉं आने वाले ग्राहक, श्रमिक, स्टाफ को कोरोना बचाव की जानकारी मिले। इस पर सभी ने इस अध्यादेश की अक्षरशः पालना का आश्वासन दिया तथा कहा कि वे अपने खर्च पर इन्हें प्रिंट करवाकर आमजन को भी वितरित करेंगे तथा 21 जून से 30 जून तक चलने वाले अभियान में पूर्ण सहयोग करेंगे। इस अवसर पर ग्रेन मर्चेंट ऐसोशिएसन के महामंत्री दीनदयाल अग्रवाल ने बताया कि दुकानदार मास्क लगाने के नियम की पूर्ण पालना करने के साथ ही ग्राहकों को भी इस बारे में जागरूक कर रहे हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को
सवाई माधोपुर।
केंद्रीय आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सोशल डिस्टंसिंग के चलते घर पर ही मनाया जायेगा।
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. इन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि योगाभ्यास कार्यक्रम घर पर सुबह 7 बजे से 45 मिनट तक किया जाये। आयुष मंत्रालय इस सम्बंध में प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से ऑनलाईन प्रशिक्षण सेशन दे रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में प्राणायाम एवं योग सुरक्षित एवं सफल चिकित्सा भी है। योगाभ्यास शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करता है। आयुर्वेद विभाग द्वारा जिले के सभी औषधालय/चिकित्सालयों के कार्यरत वरिष्ठ चिकित्साधिकारी/चिकित्साधिकारियों, नर्सिंग स्टॉफ तथा कार्मिको को निर्देश प्रदान किये गये है कि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास के लिए आमजन को घर पर रह कर योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित करें। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार आमजन को जानकारी उपलब्ध कर स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार करें।
बन्दोबस्त से शेष रहे 3 मदिरा समूहों की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित
सवाई माधोपुर।
वर्ष 2020-21 की आबकारी नीति के तहत सवाई माधोपुर जिले में बन्दोबस्त से शेष रहे 3 मदिरा समूह बाटोदा (वृत गंगापुर सिटी), डेकवा (वृत सवाई माधोपुर ग्रामीण) एवं वार्ड नम्बर 8, 10, 12 से 15 नगर परिषद सवाई माधोपुर (वृत सवाई माधोपुर शहर) समूहों की दुकानों के लिए आमजन से 22 जून मध्य रात्रि तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
जिला आबकारी अधिकारी मधुसूदन सैनी ने बताया कि लॉटरी जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा निकाली जायेगी। उन्होंने सभी आवेदकों को सूचित किया है कि समूहों की वार्षिक राशि एवं कम्पोजिट राशि को शेष अवधि के लिए आनुपातिक करने का प्रावधान किया गया है।
स्वाधीनता दिवस समारोह-2020
विशिष्ट व्यक्तियों, संस्थाओं द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित
सवाई माधोपुर।
स्वाधीनता दिवस समारोह – 2020 के अवसर पर राज्य के लोक कलाकारों, आर्टिजन्स, विशिष्ट व्यक्तियों, सामाजिक, कला, साहित्य एवं शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों, संस्थाओं एवं खिलाड़ियों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों, सेवाओं के लिए राज्य स्तरीय समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि जिले के इच्छुक व्यक्ति, संस्था जिला कलेक्टर कार्यालय के माध्यम से अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला कलेक्टर द्वारा अपनी अनुशंषा सहित आवेदन पत्र 20 जुलाई तक राज्य सरकार को प्रेषित किये जायेंगे। राज्य स्तर पर पूर्व में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने वाले व्यक्ति, संस्था के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
राजस्व अधिकारियों की बैठक 29 जून को
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक 29 जून को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। राजस्व अनुभाग के प्रभारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।