दुग्ध उत्पादकों के लिए के.सी.सी. सुविधा
सवाई माधोपुर। कोविड-19 से परेशान दुग्धपालकों को राहत देने के लिये भारत सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम योजना प्रारम्भ की गई है।
प्रबंध संचालक जी.पी. मीना ने बताया कि इस योजना के तहत सवाई माधोपुर एवं करौली जिला दुग्ध संघ के पंजीकृत 9798 दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होगें। ऐसे दुग्ध उत्पादक किसान जिनके पास अपने स्वामित्व की कृषि भूमि नहीं है, को पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट योजना अन्तर्गत ़ि़़़त्रपक्षीय अनुबन्ध के आधार पर अधिकतम 1.60 लाख रूपये तक की साख सीमा प्रदान की जावेगी। यह अनुबन्ध दुग्ध संघ सवाई माधोपुर एवं संबंधित बैंक व पशुपालक के मध्य होगा।
उन्होंने बताया कि संघ के सदस्य संबंधित समिति पर पहुंच कर आवेदन पत्र तैयार करावेगें। इस ऋण पर दुग्ध उत्पादक किसानों को 2 प्रतिशत ब्याज रियायत एवं नियमित व शीघ्र भुगतान करने पर 3 प्रतिशत अतिरिक्त रियायत दी जावेगी। यह योजना 1 जून से 31 जुलाई 2020 तक प्रभावी है। यदि पशुपालक के पास उपलब्ध भूमि के आाधार पर किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है तो ऐसे किसानों का योजना अन्तर्गत क्रेडिट सीमा बढाई जावेगी जिसकी अधितम साख सीमा (3 लाख रूपये तक) ब्याज में रियायत की सुविधा उपलब्ध होगी ।
इस सुविधा से कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में पशुपालकों के लिए आवश्यक संसाधनांे में बढोतरी होगी तथा उनके रोजमर्रा के खर्चो हेतु सुविधा प्राप्त होगी।
अमरूद मण्डी चकचैनपुरा खरीद केन्द्र पर 3 दिन के लिए तुलाई कार्य बन्द रहेगा
सवाई माधोपुर। चकचैनपुरा स्थित अमरूद मण्डी में 20 जून से 22 जून तक चना खरीद कार्य बन्द रहेगा। सवाई माधोपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के इस खरीद केन्द्र पर खरीदे गये चने से पूरा यार्ड भर जाने एवं माल का उठाव होकर वेयर हाउस जाने में तीन-चार दिन के अन्तराल लगने के कारण खरीद 3 दिन के लिये रोकनी पडी है।
क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, सवाई माधोपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मानजी लाल मीना ने बताया कि खरीद केन्द्र में खुले में पड़े हुए चने को खराब मौसम एवं बरसात से बचाने के लिये वेयर हाउस में जमा कराया जाना अति आवश्यक है। इसलिये माल उठाव होने तक समिति एवं काश्तकारों के हित में 3 दिवस के लिए खरीद केन्द्र पर तुलाई कार्य बन्द रहेगा।
मोक्ष कलश यात्रा के अन्तर्गत सौरोजी और हरिद्वार के लिये बसें रवाना
सवाई माधोपुर। मोक्ष कलश यात्रा योजना के अन्तर्गत शुक्रवार को जिला मुख्यालय से एक-एक बस सौरोजी और हरिद्वार के लिये रवाना हुई। कुल 92 लोग अपने मृत परिजनों की अस्थियॉं गंगा मैया में प्रवाहित करने के लिये इस यात्रा पर गये हैं।
सहायक कलेक्टर वर्षा मीणा ने दोनों बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दोनो बसो में 23-23 अस्थि कलश और 46-46 सवारियॉं गयी हैं। इससे पूर्व दोनों बसों को सेनिटाइज किया गया तथा यात्रियों को सोशल डिस्टंेसिंग के बारे में समझाया गया। इन यात्रियों ने निःशुल्क यात्रा के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया। यात्रियों के लिये निःशुल्क नाश्ते, भोजन और शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गई है।