सवाई माधोपुर। रणथंभौर टाइगर फोरेस्ट क्षेत्र के संबंध में गठित एंपावर्ड कमेटी की बैठक जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की उपस्थिति में कलेक्टर कक्ष में हुई।
बैठक में रणथंभौर वन क्षेत्र के 1 किमी की परिधि क्षेत्र की गतिविधियों, अतिक्रमण हटाने, सीमांकन के संबंध में मेप उपलब्ध करवाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर पहाडिया ने अतिक्रमण हटाने के लिए संबधित अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, एसीएफ संजीव शर्मा, सचिव यूआईटी रामचंद्र, एसडीएम सवाई माधोपुर रघुनाथ, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव भी मौजूद थे।