डांग विकास योजना के कार्य पूर्ण नही करवाने पर
सवाई माधोपुर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने डांग विकास योजना के कार्य समय पर पूरे नही करने को गम्भीरता से लेते हुए 11 पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में स्वीकृत कार्यो में से 11 ग्राम विकास अधिकारियों के 17 कार्य आदिनांक तक पूरे नही किये गये हैं। कार्य पूरा नही करने पर पंचायत बचौलाई, हीरापुर, भूरी पहाड़ी, कुरेड़ी, कोसरा छारेटा, क्यारदा कलां, खिदरपुर जादौन, गोठबिहारी, बहरावण्ड़ा कलां, रेडावद, सिंगोर कलां के ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए सात दिवस में स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए है।