गंगापुर सिटी। उपखंड गंगापुर सिटी के नगर परिषद क्षेत्र में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और ऐसी स्थिति मे कोरोना वायरस के संक्रमण के बढऩे की पूर्ण संभावना है।
ऐसे व्यक्ति जो कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आये हुए हैं और किन्ही कारणों से कोरोना वायरस की जांच नहीं करवा रहे हैं, ऐसे व्यक्ति अपने आप को, अपने परिवारजनों को, रिश्तेदारों एवं दोस्तो में भी कोरोना वायरस का संक्रमण अनचाहे रूप से फैला रहे हैं।
उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र मीना ने आमजन से अपील की है कि वे व्यक्ति आगे बढ़कर अपनी कोरोना वायरस की जांच करावें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके और उपखंड मे कोरोना वायरस के सामुदायिक संक्रमण के प्रभाव को रोका जा सके।
साथ ही आमजन कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए निम्न बिन्दुओ की आवश्यक रूप से पालना भी करें-
- उपखंड मे स्थित बाजारों में स्थित बड़ी दुकानों पर पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ इकट्ठा नहीं हों एवं छोटी दुकानों पर दो से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं होवें।
- दुकानदार ऐसे व्यक्ति जिन्होंने मास्क नहीं पहना है तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें अपनी दुकान से सामान नहीं देवें तथा स्वयं दुकानदार भी मास्क पहन कर रहें।
- आमजन अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों मे जाने से बचें।
- अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।
- आमजन व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखें।
- साबुन से 20 सैकेण्ड के लिए हाथ धोवें।
- हैण्ड सेनेटाईजर एवं मास्क का उपयोग करें।
- छींकने एवं खांसने के दौरान अपने मुंह को ढककर रखें।
- यदि किसी व्यक्ति को जुकाम, खांसी, बुखार, दर्द आदि हो तो वह चिकित्सक को आवश्यक रूप से दिखावें तथा आमजन व परिवारजन के सम्पर्क में आने से बचें, स्वयं को आइसोलेट करें।
- सार्वजनिक स्थानों पर /खुले में थूके नहीं।
- धारा 144 सी.आर.पी.सी. की पालना करें।