रेलवे: एलपी-गार्ड खुले बैग में ले जा रहे ट्रेन संचालन से संबंधित सेफ्टी आइटम्स, हो सकता है हादसा, WCREU ने चेताया

गंगापुर सिटी। पश्चिम मध्य रेलवे में कभी भी लोको पायलेट्स, गाड्र्स के साथ बड़ा हादसा हो सकता है। दरअसल यह आशंका इसलिए बढ़ गई है क्योंकि पिछले एक माह से पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने तीनों रेल मंडलों जबलपुर, कोटा व भोपाल में लोको पायलेट्स, गाड्र्स के लाइन बाक्स को बंद कर दिया है, जिससे ट्रेन संचालन के लिए जरूरी सामग्री, जिसमें ट्रेन संचालन में जरूरी सेफ्टी आइटम्स रेलवे की ट्रेन संचालन से संबंधित नियमावली एक्सीडेंट के समय काम आने वाले आवश्यक उपकरण, इंजन खराबी को दूर करने के लिए औजार, एक्सीडेंट के समय पटरी के ऊपर ट्रेन की सुरक्षा के लिए एवं दूसरी लाइन से गुजर रही है ट्रेन को साबित करने के लिए लगाए जाने वाले फटाके आदि होते हैं, को अपने निजीबैग में ड्यूटी पर ले जाया जा रहा है।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने इसे घनघोर लापरवाही मानते हुए महाप्रबंधक को पत्र लिखकर तत्काल लाइन बाक्स के साथ ड्यूटी कराने की मांग की है, ताकि रेल स्टाफ के साथ-साथ, रेल संपत्ति की सुरक्षा व संरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।
डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने शुक्रवार को महाप्रबंधक को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि प.म.र.े के तीनों मंडलों जबलपुर, कोटा व भोपाल में कार्यरत लोको पायलट एवं गार्ड का लाइन बॉक्स पिछले एक माह से बंद कर दिया गया है एवं आवश्यक सामग्री, जिसमें ट्रेन संचालन में काम आने वाले जरूरी सामान जिसमें पटाखे तक शामिल है को खुले बैग में ले जाने के लिए स्टाफ मजबूर हो रहा है, जो सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर मामला है।
यूनियन की लोको शाखा के सचिव राजेश चाहर ने बताया कि साथ ही कोरोना महामारी के चलते हुए स्टाफ (लोको पायलट-गार्ड) बहुत सी आवश्यक सामग्री नहीं ले जा पा रहे हैं। इसके अलावा लाइन बाक्स द्विपक्षीय समझौते का परिणाम था। कॉस्ट कटिंग के नाम पर इस सुविधा को नहीं छीना जा सकता। विषम परिस्थितियों एवं आपातकाल में लाइन बाक्स, पर्सनल स्टोर सुरक्षा कवच का काम करता है, जब तक लोको एवं ब्रेकवान में सभी पर्सनल स्टोर व सामान रखने की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं हो जाती अथवा पर्सनल स्टोर की आवश्यकता समाप्त नहीं कर दी जाती, तब तक लाइन बाक्स को बंद नहीं किया जा सकता।
यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन एवं मंडल सह सचिव श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया कि अभी मालगाडिय़ों के साथ-साथ मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का विशेष ट्रेनों के रूप में संचालन दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। यूनियन ने मांग की है कि शीघ्र से शीघ्र लोको पायलट एवं गार्ड को ट्रेन ड्यूटी के साथ लाइन बॉक्स भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए।
लाइन बॉक्स में ड्राइवर एवं गार्ड का निम्न सामान होता है
पैड लॉक और चाबियां, रवर वासर, एलईडी आधारित टेल लैंप और टैल बोर्ड वैक्यूम, एवं एयर प्रेशर एडॉप्टर के साथ एलईडी आधारित प्लेसिंग हाथ सिग्नल लैंप, सेल युक्त टॉर्च, शिकायत पुस्तिका, चेन पुलिंग सही करने के लिए चाबी, दुर्घटना नियमावली, औजार इंजन खराबी को दुरुस्त करने में काम आने वाले उपकरण।

रेलवे स्टेशन लोको के पास धूल खा रहे सैकड़ों लाइन बॉक्स