सवाई माधोपुर। कोरोना योद्धाओं के कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए विभिन्न जड़ी बूटियों से निर्मित शुष्क आयुर्वेदिक काढ़ा उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिसे घर पर बनाकर वॉरियर्स अपनी रोगो से लड़ने की क्षमता को बढा सकता है।
आयुर्वेद विभाग की ओर से कोरोना वॉरियर्स के लिए लगभग 500 काढ़े के पैकेट उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. इन्द्रमोहन शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजय शंकर बैरवा, कम्पा. कमलेश बहादुर, योगेन्द्र कुमार शर्मा, रामलखन शर्मा, प्रेमचन्द द्वारा वितरित किये गये।
आयुर्वेद उप निदेशक ने बताया कि आयुर्वेदिक काढा रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है एवं शरीर को स्वस्थ रखने की ताकत प्रदान करता है।