आज होगा कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारम्भ, 7 जुलाई तक होंगे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम

सवाई माधोपुर। कोरोना जागरूकता अभियान की अपार सफलता को देखते हुये राज्य सरकार ने इसकी अवधि 7 दिन बढ़ा दी है। इस अवधि में जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि बुधवार को दोपहर 1 बजे जिला मुख्यालय स्थित सूचना केन्द्र में कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारम्भ होगा जो 31 जुलाई तक चलेगी। कोरोना प्रसार को रोकने के लिये राज्य और जिले में किये गये विशेष प्रयास, नवाचार, कोई भूखा न सोये, कोई पैदल न चले, प्रवासी श्रमिकों और समाज के कमजोर तबके के कल्याण, पुनर्वास के लिये किये कार्यों, दूसरे राज्यों और जिलों के प्रवासी श्रमिकों के भोजन-पानी के प्रबंध, उनको घर पहुंचाने के लिये चलाये अभियान को प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से दर्शाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 2 गज दूरी, बार-बार हाथ धोने, घर से निकलते समय मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने के प्रति जागरूकता लाने के लिए आकर्षक फ्लैक्स, सन बोर्ड प्रदर्शित होंगे।
प्रदर्शनी की तैयारी के सम्बंध में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा, एडीएम बीएस पंवार और इस अभियान के जिला सहायक प्रभारी एवं जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार दिनभर सक्रिय रहे। उन्होंने सहायक निदेशक ब्रजेश सामरिया और पीआरओ सुरेश चन्द्र गुप्ता को निर्देश दिये कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर अधिकाधिक आमजन को प्रदर्शनी का अवलोकन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करवाये।
जिला कलेक्टर ने इस बावत सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बढ़ाई गई अवधि, 1 जुलाई से 7 जुलाई में चलाए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों को पूरी सजगता से संचालित करें।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…