घर बैठे ही बच्चों को दे रहे होमवर्क
गंगापुर सिटी। यहां चूलीगेट स्थित आलोक माध्यमिक विद्या मंदिर में बुधवार से ऑनलाइन क्लासेज शुरु कर दी गई है। विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों को ऑनलाइन सुविधा से कक्षा वाइज मैटेरियल उपलब्ध कराया जा रहा है।
विद्यालय व्यवस्थापक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के लिए विशेष पहल करते हुए ऑनलाइन क्लासेज शुरू की है। सभी बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क कर उनके बच्चों का भविष्य संवारने के लिए प्रतिदिन विद्यालय की ओर से होमवर्क दिया जा रहा है। होमवर्क कर बच्चे मोबाइल से विद्यालय के मोबाइल नंबर पर चैक करने भेज रहे हैं। अभिभावकों ने इस विद्यालय के इस प्रयास को काफी सराहा।
इसी विद्यालय की संस्था की ओर से संचालित इंग्लिश मीडियम स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर सविता मिश्रा ने कोरोना से बचाव रहे, इसके लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरु की है। पांचवीं तक ेके बच्चों को घर बैठे ही अध्ययन की व्यवस्था की है। बच्चों को मोबाइल पर ही होमवर्क उपलब्ध कराया जा रहा है और होमवर्क करने के बाद बच्चे उस वर्क को विद्यालय के मोबाइल पर भेज रहे हैं। इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि जब तक राजस्थान सरकार की ओर से स्कूल खुलने की अनुमति नहीं मिलेगी तब तक बच्चों को घर बैठे ही शिक्षा देने की पहल जारी रखेंगे।