गंगापुर सिटी। गंगापुर शहर के बाजार खुलवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारी विधायक रामकेश मीना से मिले। विधायक मीना ने व्यापारियों को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि वे पूरी तरह प्रयारत है कि गंगापुर के बाजार खुले और पूर्व की भांति व्यापारी व्यापार कर सके। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में गंगापुर के व्यापारियों का पक्ष रखा। विधायक का मानना है कि पिछले करीब 45 दिन से बाजार पूर्ण रूप से बंद है। व्यापारियों व मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खडा हो गया है।
विधायक ने प्रशासन को भी पूर्ण आश्वस्त किया कि बाजार खुलते हैं तो सरकारी गाइडलाइन का पालन करेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखेंगे। व्यापारियों ने विधायक के प्रयास के लिए आभार जताया है।
इस अवसर पर व्यापारिक प्रतिनिधिमण्डल में गंगापुर सेवा समिति से संतोषदुबे, गिरधारी ठेकेदार, वीरेंद्र टोडा, राजाबाबू, राजेन्द्र गुप्ता (मुन्ना), मदन मंडी, मदन पचौरी, व्यापारिक संगठनों से अशोक कुमार शर्मा, महामंत्री व्यापार महासंघ, अध्यक्ष अग्रवाल समाज उदेई मोड़ मदन मोहन गोठरा वाले, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल), रेडीमेड अध्यक्ष शंभू दयाल अग्रवाल, फल सब्जी मंडी अध्यक्ष दीवान चंद खंडूजा, वेद प्रकाश मंगल, मनीष सागवान, जितेंद्र बुकसेलर, नरेश अग्रवाल, भगवान सहाय सेडू, गिरधारी धौलेटा, वीरेंद्र अग्रवाल, अनुराग शर्मा, मदन मोहन गुप्ता आदि उपस्थित थे।