आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य

गंगापुर सिटी। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में अध्ययनरत राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त स्वयं सेविकाओं को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा प्रसारित आदेशाानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े हुए महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारियों एवं महाविद्यालय को यह आदेश प्रदान किया गया है कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए एवं इसकी रोकथाम व सुरक्षा के लिए आरोग्य सेतु एप्प के साथ आईजीओटी एप भी डाउनलोड करना अत्यन्त आवश्यक है। इस हेतु आयुक्तालय के निर्देशानुसार अग्रवाल कन्या महाविद्यालय की प्रथम ईकाई की छात्राओं को कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दर्शी चतुर्वेदी व सहायक विश्वजीत सिंह ने एवं ईकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी गोपाल लाल बैरवा व सहायक सोनू गुप्ता ने ईकाई अनुसार दूरभाष पर महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं को सूचना प्रेषित कर दी है। सभी छात्राओं को 19 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सूचना अनिवार्य रूप से प्रेषित करनी है। साथ ही महाविद्यालय द्वारा उक्त सूचना राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक डॉ. हरिचरण मीणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाईमाधोपुर को अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित की जाएगी।