विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की जीरो मोबिलिटी curfew हटाने पर चर्चा

गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मीटिंग में जीरो मोबिलिटी curfew की समीक्षा की गई। अब तक सभी पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आने से विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी बिल्कुल कोरोना मुक्त हो चुका है एवं सभी संदिग्धों की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। आखिरी कोरोना पॉजिटिव केस 23 अप्रैल 2020 को आया उसके बाद से अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है और करीब 16 दिन हो चुके हैं। इस विषय पर शुक्रवार को विधायक मीना ने जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा से मोबाइल पर वार्ता कर चर्चा की, जिसमें विधायक रामकेश मीना ने गंगापुर सिटी में जीरो मोबिलिटी curfew हटाने का अनुरोध किया है। यदि curfew हटता है तो गंगापुर में व्यापारिक गतिविधियां सुचारू हो सकेंगी और आमजन को राहत मिल सकेगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र मीना, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन, पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल उपस्थित थे।