कोरोना बचाव: विधायक रामकेश ने इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बांटी होम्योपैथी दवा

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…

गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब गरिमा की ओर से विधायक रामकेश मीना की मौजूदगी में पंचायत समिति परिसर में होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया।
विधायक रामकेश मीना महात्मा गांधी पार्क में गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद डॉ. मानव जैन के निर्देशन में इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए होम्यापैथी दवा का वितरण किया गया। डॉ. मानव जैन ने बताया कि इस दवाई का किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। दवाई को प्रत्येक व्यक्ति को 3 दिन तक लेना है। इसकी प्रत्येक खुराक पांच छोटी गोलियों के रूप में प्रतिदिन सुबह भूखे पेट ली जानी है।
इस दवा को देश के विभिन्न नगरों में तथा अन्य कई देशों में भी इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने के लिए बांटा गया है और इसके काफी सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष हरगोविंद कटारिया, देहात अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा देहात, गहलोत ट्रैक्टर्स निदेशक छोटे लाल सैनी, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष संतोष दुबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामकिशोर कटारिया, हनुमान गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी बृजनंदन दीक्षित एडवोकेट, राजकुमारी जांगिड़, कैलाश मीना, विजय ठाकुरिया सहित अन्य लोगों को दवा का वितरण किया गया।
इस मौक पर क्लब अध्यक्ष लॉयन कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल), सचिव लॉयन मनीष अग्रवाल (सागवान), लॉयन सौरभ बरडिय़ा, मुकेश राजाराम मीना, विनोद खण्डेलवाल मौजूद थे।