कोविड-19 के बचाव एवं उपाय से संबंधित प्रशिक्षण शनिवार एवं रविवार को

सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं बीसीएमएचओ को कोविड 19 के बचाव एवं उपाय के संबंध में जागरूकता बनाने के लिए पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए है।
कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के उपायों के संबंध में उपखण्ड क्षेत्रों में नियुक्त सभी कार्मिकों एवं जनप्रतिनिधियों यथा ग्राम/ग्राम पंचायत प्रभारी/सरपंच/पटवारी/ग्राम विकास अधिकारी/भू-अभिलेख निरीक्षक/बूथ लेवल अधिकारी आदि को उपखण्ड अधिकारी/तहसीलदार के स्तर से कोविड-19 के दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाओं से संबंधित सामान्य जानकारी एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों के स्तर से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उपायों के संबंध में सामान्य जानकारी दिये जाने के लिए 9 एवं 10 मई (शनिवार एवं रविवार) को दो दिवसीय ग्राम पंचायतों में (क्लस्टर बनाकर) जागरूकता के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।