गंगापुर सिटी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के द्वारा आज उनकी शाखा पदाधिकारियों ने गंगापुर सिटी संभाग के छोटे स्टेशनों सहित रामगंज मंडी, भवानी मंडी, सेवर आदि स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए 1750 मास्क का वितरण किया।
मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के समय में लाल झंडे की वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लोइज यूनियन करुणा महामारी से बचने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। पूर्व में इससे बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जरूरतमंदों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए लगातार वितरण किया गया और अब रेल कर्मचारियों के लिए 20 हजार से ज्यादा मास्क वितरित करने का लक्ष्य लेकर लगातार कोटा मंडल के स्टेशनों पर तैनात रेल कर्मचारी साथियों के लिए यूनियन कार्यकर्ता मास्क वितरण कर रहे हैं।
आज गंगापुर संभाग में गंगापुर सिटी स्टेशन पर लॉबी में एवं स्टेशन अधीक्षक कार्यालय स्टेशन कर्मचारियों, छोटी उदेई एवं पीलोदा मलारना निमोदा स्टेशन पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन गंगापुर सिटी की यातायात शाखा के पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्यों द्वारा रेल कर्मचारी साथियों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए यातायात शाखा के सचिव हरिप्रसाद मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष आर. पी. मंगल, संगठन सचिव रामकेश मीणा, राकेश सोनवाल, भंवर सिंह मीणा, सह सचिव देवी सिंह मीणा, हरिमोहन मीणा, लक्ष्मी नारायण गुर्जर, स्टेशन अधीक्षक पीलोदा केशव लाल मीणा, स्टेशन अधीक्षक छोटी उदेई परमाल मीणा, प्रवेश गुप्ता आदि ने मास्क वितरण में सहयोग किया।