नगर परिषद की अनदेखी: जर्जर होता दीनदयाल पार्क

गंगापुर सिटी। नगर परिषद की अनदेखी के चलते नसिया कॉलोनी स्थित दीनदयाल पार्क दुर्दशा का शिकार होता जा रहा है। जनप्रतिनिधि भी सिर्फ पुण्यतिथि व जन्मतिथि पर ही पं. दीनदयाल पार्क में आकर माल्यार्पण कर चले जाते हैं, उसके बाद कोई सुध लेने वाला नहीं।
सामाजिक कार्यकर्ता अंकित सिंह ने बताया कि कई दिनों से पार्क की साफ-सफाई नहीं हुई है। आवारा पशु घूमते रहते हैं। इस पार्क के होने से कॉलोनी के लोगों को किसी प्रकार लाभ नहीं मिल रहा है। पार्क में लगे बच्चों के झूले व खेलने के अन्य सामान कई समय से टूटे हुए हैं, लेकिन परिषद की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पार्क में लगी लाइट भी खराब है, जिसके लिए कॉलोनी वालों ने कई बार परिषद में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में कॉलोनीवासी एडवोकेट तन्वय श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता अंकित सिंह, मोनू सैनी (पूर्व पार्षद) देवव्रत सरकार, गोलू सिंह, भारत, रोनू ने नगरपरिषद से पार्क की दुर्दशा को सुधारने की मांग की है।