लम्बे समय से बंद पड़ी सीवरेज व चम्बल योजना का कार्य 10 मई से शुरू करेंगे विधायक रामकेश मीना

ग्राम पंचायतों में वंचित परिवारों को विधायक मीना करेंगे रसद सामग्री की किट वितरित
गंगापुर सिटी।
विधायक रामकेश मीना रविवार सुबह 9 बजे लम्बे समय से प्रतीक्षारत शहर का महत्वपूर्ण रास्ता (तहसील से ट्रक यूनियन तक) में सीवरेज लाइन व चम्बल योजना के रूके हुए कार्य को गति प्रदान कराएंगे। उपजिला कलक्टर विजेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि सीवरेज लाइन व चम्बल योजना को शुरू कराने के बाद विधायक मीना रविवार को ही उपतहसील क्षेत्र तलावड़ा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में वंचित परिवारों को करीब एक हजार किट सूखी रसद सामग्री का वितरण करेंगे। पंचायतों में सामग्री वितरण के समय ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्य व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। रसद सामग्री किट सुबह साढ़े नौ बजे अमरगढ़ से शुरु होगा। इसके बाद कुनकटा, रामगढ़मुराडा, मीनापाड़ा, तलावड़ा, नारायणपुर, हीरापुर, बूचौलाई, उमरी, सलेमपुर, हिंगोट्या, नौगांव, बामनबडौदा, खूंटला-सलोना, बाढ़कला, बिदरख्या रेती में रसद सामग्री वितरित की जाएगी।