ऐसे लोगों को चिकित्सकीय परीक्षण/क्वारंटीन करवाया जाए
सवाई माधोपुर। भारत सरकार के निर्देशानुसार अन्य राज्यों एवं अन्य जिलों में फंसे हुए प्रवासी/श्रमिक राजकीय वाहन/निजी वाहनों से जिले की सीमा के माध्यम से अपने गन्तव्य स्थानों पर पहुंच रहे हैं। फिर भी कई व्यक्ति चेकपोस्ट के अतिरिक्त अन्य रास्तों/पगडंडियों के माध्यम से जिले में प्रवेश कर रहे हैं। इससे इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कई प्रवासी/श्रमिक बिना चिकित्सकीय परीक्षण करवाये ही इस जिले की सीमा में प्रवेश कर गये हों।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने ऐसी परिस्थिति को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए समस्त ग्राम पंचायत, ग्राम व बूथ स्तरीय तथा शहरी क्षेत्रों के लिए वार्ड व बूथ स्तरीय कोर कमेटियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य राज्यों या अन्य जिलों से आने वाले प्रवासियों/श्रमिकों एवं अन्य लोगो को चिन्हित कर उनका चिकित्सकीय परीक्षण करवाने एवं परीक्षण पश्चात होम/संस्थागत क्वारंटाइन करवाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही आवश्यकता होने पर व कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर इसकी सूचना संबंधित इंसीडेंट कमाण्डर (उपखण्ड अधिकारी) जिला सवाई माधोपुर को देना सुनिश्चित करें। उपखण्ड अधिकारी यह भी सुनिश्चित करे कि वह अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से बाहर से आने वाले लोगो की सूचना देने के लिए आमजन को जागरूक करेंगे।