सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत महिला पीएमजेडीवाई खाताधारकों में तीन किश्त में जमा किया जाना है एवं प्रथम किश्त की राशि पांच सौ रूपये अप्रैल माह में जमा की जा चुकी है।
महेन्द्र एस, महनोत, संयोजक एसएलबीसी राजस्थान ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मई 2020 की द्वितीय किश्त शीघ्र ही जारी की जा रही है। वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार महिला जनधन खाता धारको द्वारा राशि आहरण खातों के अंतिम अंक के अनुसार किया जा सकता है।
बैंकों में महिला पीएमजेडीवाई प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाताधारक जिनके खाता संख्या के अन्तिम अंक 0 और 1 है, ऐसे लाभार्थी 4 मई को एवं जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 2 और 3 है, वे 5 मई को, जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 4 और 5 है, वे 6 मई को, जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 6 और 7 है वे 8 मई को तथा जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 8 और 9 है, वे लाभार्थी 11 मई 2020 को अपने बैंक से पैसों की निकासी कर सकते हैं।
लीड बैंक प्रबंधक सीएम बैरवा ने बताया कि 11 मई 2020 के बाद लाभार्थी किसी भी तारीख को सामान्य बैंकिंग अवधि के अनुसार शाखा या बीसी से सम्पर्क कर आहरित कर सकते हैं।
उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि वह आवश्यक होने पर ही खातो से राशि निकाले। आपके खाते में जमा राशि आपके द्वारा कभी भी निकाली जा सकती है। अपने खाते में जमा राशि निकालने के लिए गांव में कार्यरत बैंक मित्र (बीसी) अथवा एटीएम से भी धन राशि की निकासी कर सकते हैं।
अति. आवश्यक होने पर ही बैंक शाखा, बैंक मित्र के माध्यम से राशि निकाले और राशि आहरण करते समय सामाजिक दूरी (सोशियल डिस्टेंसिंग) का पालन करें।