डॉ. गर्ग के निर्देश पर हुआ राशन किटों का वितरण
जयपुर। कोरोना कायरस संक्रमण की रोक थाम के लिए किये गये लॉकडाउन के तहत् भरतपुर शहर में गरीब, बेसहारा एवं दिहाडी मजदूरों को भोजन मुहैया कराने के लिए को 300 राशन किटों का वितरण किया गया।
तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि शहर में गरीब, बेसहारा एवं दिहाडी मजदूरों की मांग पर 300 राशन किटों का वितरण स्वंयसेवी संगठनों एवं अन्य भामाशाहों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा है कि भरतपुर विधान सभा क्षेत्र में लॉकडाउन के तहत् कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोयगा जिनको भोजन उपलब्ध कराने के लिए सभी व्यवस्थाऎ की गई हैं। यदि किसी व्यक्ति के पास भोजन के लिए राशन सामग्री उपलब्ध नहीं है तो वह जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते हैं।
डॉ. गर्ग ने सभी लोगों से अपील कि लॉकडाउन के दौरान घरों में रहें और आवश्यक कार्य हो तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर जायें तथा प्रत्येक घण्टे अपने हाथों को साबुन अथवा सैनेटाइजर से साफ करते रहेंं।