आबकारी विभाग ने की अवैध शराब कारोबार के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही

जयपुर। कोरोना वाइरस (कोविड-19) संबंधी वैश्विक आपदा के चलते सम्पूर्ण देश व प्रदेशभर में लॉकडाउन की अवधि के दौरान शराब की सभी दुकानें बंद है। इस दौरान अवैध / हथकड़ / नकली एवं तस्करी की शराब बनाने वालों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं निरोधात्मक कार्यवाही हेतु आबकारी विभाग तत्पर है।
सचिव वित्त (राजस्व) डॉ पृथ्वीराज ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में लॉकडाउन की इस अवधि में आबकारी विभाग के अन्तर्गत विभिन्न जिलों में की गई निरोधात्मक कार्यवाही में विगत 25 मार्र्च से 13 अप्रेल तक कुल 4610 धावे आयोजित कर 372 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 66 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए है एवं इन कार्यवाहियों के दौरान प्रदेशभर में 4 हजार 865 बोतल देशी मदिरा, 5 हजार 89 बोतल, 3 हजार 132 बोतल हथकड़ शराब जब्त की गई है, वहीं 182 चालू/पड़त भट्टियों को नष्ट किया जाकर 2 लाख 56 हजार 188 लीटर वॉश एवं 215 लीटर स्पि्रट नष्ट करवाई गई है।
उन्होेंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण पूरे राज्य में चल रहे लॉक डाउन के दौरान शराब की दुकानों व समस्त बारों के बंद होने के कारण शराब एवं अवैध या मिलावटी मदिरा के उपभोग की संभावनाओं को मध्यनजर रखते हुए प्रदेश के आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष अभियान अवधि में सभी जिलों में प्रभावी एवं कड़ी कार्यवाहियां अमल में लाई जा रही हैैं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आबकारी विभाग लॉक डाउन अवधि में अवैध शराब व्यापार की पूर्णतः रोकथाम को लेकर सजग है और इस हेतु निरन्तर कडे़ कारगर कदम उठाये जा रहे है।