कोरोना जागरूकता के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

सवाई माधोपुर। कोरोना महामारी से बचाव के उपायों के संबंध में किए जाने वाले कार्याे के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम/पंचायत प्रभारी, सरपंच, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, भू अभिलेख निरीक्षक, बूथ लेवल अधिकारी आदि को नियुक्त किया हुआ है। इनके माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जोन बनाकर शनिवार को प्रशिक्षण आयोजित हुए। उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाडा दामोदर सिंह ने बताया कि जोन शिवाड में ग्राम पंचायत शिवाड, महापुरा, टापुर, सारसोप, ईसरदा का एवं जोन रजवाना में रजवाना, बलरिया, पांवडेरा पंचायत का प्रशिक्षण हुआ। उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में अन्य स्थानों से आए/आने वाले प्रवासियों पर निगरानी रखने, होम क्वारंटीन किए व्यक्ति द्वारा गाइड लाइन की पालना करवाने, कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सकीय दल को सूचना देकर जांच करवाना, बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना देना तथा क्वारंटीन करवाने,सहित अन्य बिंदुओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। लोगों को कोरोना के संबंध में जागरूक करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार, चिकित्साधिकारी भी उपस्थित थे।