सवाईमाधोपुर। बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य आदि आवश्यक सेवाओं सम्बंधी बैठक जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। जिले में चल रहे विकास कार्य, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर ने जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि डिमांड नोटिस जमा वाली सभी कृषि कनेक्शन फाइलों का जल्द से जल्द निस्तारण कर कनेक्शन दें। झूलते और जर्जर तारों को बदलें या मरम्मत करवा दें। जो ट्रांसफार्मर निचली जगह पर रखें हुये हैं, उन्हें बेस बनाकर रखवायें ताकि बरसाती पानी से करंट का डर न रहे। पीएचईडी के नलकूपों पर बकाया बिजली कनेक्शन का कार्य जल्द पूरा करें।
जिला कलेक्टर ने पीएचईडी के अधीक्षण अभियन्ता को सार्वजनिक हैंडपम्पों से निजी कब्जे हटाने तथा इन पर लगी मोटर जब्त करने के निर्देश दिये। हैंडपम्पों पर लगे डिफ्लोराइड यूनिटों की समय-समय पर जॉंच करने, खराब पडे आरओ प्लांटों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने प्रत्येक प्रवासी श्रमिक का जन आधार कार्ड बनाने, गैर एनएफएसए प्रति प्रवासी को 10 किलो गेहॅंू तथा प्रति परिवार 2 किलो चना दाल वितरण की राज्य सरकार की योजना की समीक्षा की। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को हुनर विकास कार्यक्रमों से जोडने के भी निर्देश दिये। जिले में 165 तथा रीको क्षेत्र में 58 औद्योगिक इकाइयॉं पुनः शुरू हो चुकी है। बडी संख्या में प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा में काम मिल रहा है। मनरेगा के क्षेत्र में जिले की प्रभावी सफलता के लिये जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार की प्रशंषा करते हुये जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जहॉं तक हो सके समूह के बजाय व्यक्तिगत काम का आकलन करें ताकि दूसरे श्रमिक द्वारा कम काम करने पर पूरा काम करने वाले को नुकसान न हो। कोई श्रमिक अपना टास्क पूरा कर दे तो उसे 11 बजे के बाद कभी भी छोड दें, महिला मेटों को प्राथमिकता के आधार पर लगाये। उन्होंने सीएमचओ को निर्देश दिये कि नियमित टीकाकरण की प्रगति को बढायें, मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिये अभी से पूरी तैयारी रखें। जिला कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी, चौथ का बरवाडा एवं जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था की भी समीक्षा की।
काम को अटकायें नहीं:- जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी नियमित जनसुनवाई करें। अपने कार्य को समय पर पूरा करें। पटवारी लेवल का प्रकरण तहसीलदार के पास, एसडीएम लेवल का प्रकरण कलेक्टर के पास न आये। केवल बजट सम्बधी मामले या जिला, राज्य स्तर पर निर्णय वाले मामलों को ही आगे रैफर करें। जमाबंदी, सीमाज्ञान, अतिक्रमण, हैंडपम्प मरम्मत जैसे मामले जिला कलेक्टर के पास आये तो सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। मुख्यमंत्री महोदय की जनसुनवाई, घोषणा पत्र, बजट घोषणाओं की प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की गई तथा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का नियत अवधि में समाधान करने के निर्देश दिये गये।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कोई भी सरकारी कार्मिक अपने कंट्रोलिंग ऑफिसर की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय न छोडे। ब्लॉक और विभाग स्तरीय बाढ नियंत्रण कक्षों को सक्रिय रूप से संचालित रखें। मगरमच्छ द्वारा स्कूली बालिका को खा जाने के प्रकरण में पीडित परिवार को विद्यार्थी सामूहिक बीमा दुर्घटना योजना का लाभ दिलवाने के निर्देश दिये।
क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत करें:- जिला कलेक्टर ने रूडिप के तृतीय फेज के अन्तर्गत चल रहे सीवरेज लाइन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस योजना में जिला मुख्यालय पर 121.45 किमी लम्बी सीवरेज लाइन डाली जा रही है तथा सूरवाल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अपग्रेडेशन कार्य चल रहा है। जिला कलेक्टर ने सीवरेज लाइन के लिये काटी गई सडकों की तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगरपरिषद को मानसून से पहले नालों की सफाई करवाने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने खरीफ को दृष्टिगत रखते हुये प्रमाणित बीज, खाद का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने, पात्र किसानों को निःशुल्क बीज मिनी किट वितरित करने के निर्देश दिये। सुचारू भेड निष्क्रमण के लिये चैक पोस्टों को सक्रिय रखने, भेडों और चरवाहों को चिकित्सा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के स्थानीय अधिकारी को निर्देश दिये कि जो कार्मिक विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन में दर्ज बैंक खाता संख्या जानबूझ कर बदल कर उसे चक्कर कटवाये, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे तथा छात्रवृत्ति के बकाया प्रकरणों को शून्य पर लाये। उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये। बैठक में एडीएम बीएस पंवार, सवाईमाधोपुर एसडीएम रघुनाथ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।