सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर स्थापना दिवस आयोजन की तैयारी को लेकर 2 जनवरी को सुबह साढे 11 बजे होने वाले बैठक को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी एडीएम भवानी सिंह पंवार ने दी।
कलेक्टर ने चौथमाता एवं गणेश मेले के स्थानीय अवकाश किए घोषित
सवाई माधोपुर: जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र किशन ने जिले में दो स्थानीय अवकाश घोषित किए है। कलेक्टर ने चौथमाता मेले का 1 फरवरी 21 को तथा श्री गणेश मेले का 10 सितंबर 2021 को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
कोरोना जन आन्दोलन अभियान के तहत किये फेस मास्क वितरित
सवाई माधोपुर: राज्य सरकार द्वारा कोरोना जन-आन्दोलन अभियान के तहत शुक्रवार को नगर परिषद सवाई माधोपुर की टीम ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि शहरी क्षेत्र आलनपुर, हाउसिंग बोर्ड, अस्पताल एरिया, ठिंगला, आदर्श नगर, बालमंदिर कॉलोनी, महाराणा प्रताप कॉलोनी आदि क्षेत्र में फेस मास्क, पोस्टर, स्टीकर आदि वितरित किये गये।
Read Also: प्रेम की खौफनाक(Love’s Creepy) सजा, युवती के भाई-ताऊ ने उसे व प्रेमी को सरेआम गोलियों से उड़ाया
अभियान के तहत नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता राकेश कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता राजप्रताप सिंह राणावत, लेखाकार तारासिंह गुर्जर, सहायक अभियंता नीलम कोठारी, कनिष्ठ अभियंता मनोज मीना, सीमा मीना तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के रजनीश शर्मा, अनीता गर्ग, ब्रजराज शर्मा, दीपिका चौहान, एनयूएलएम जिला प्रबंधक प्रियंका पाठक, रामेन्द्र कुमार शर्मा आदि कर्मचारी तथा अधिकारियों के द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों वार्ड तथा स्थानीय बाजार में फेस मास्क वितरित करते हुए आमजन को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel