स्टेट फ्लैगशिप योजनाओं पर सरकार का फोकस बढा, लापरवाही पर गिरेगी गाज

सवाईमाधोपुर। राज्य सरकार ने कमजोर वर्गोे के कल्याण के लिये संचालित व्यक्तिग लाभ की फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति और निगरानी को और ज्यादा सुदृढ किया है। इसमें लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने इसके लिये एसडीएम और लाइन विभागों को निरीक्षण, जॉंच, फीडबैक बढाने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की शुद्ध के लिये युद्ध, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना और आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान बीमा योजना, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की एक रूपये किलो गेंहू योजना, शिक्षा विभाग की महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मुख्यमंत्री कन्यादान/हथलेवा योजना, सिलिकोसिस पॉलिसी- 2019, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना और पालनहार योजना, कृषि विभाग की राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय, निर्यात प्रोत्साहन योजना-2019, मुख्यमंत्री स्माल स्केल इन्डस्ट्रीज प्रमोशन योजना, उद्योग की एमएसएमई एक्ट-सेल्फ सर्टिफिकेशन तथा रिप्स, जन सूचना पोर्टल व जन आधार योजना को स्टेट फ्लैगशिप योजना घोषित किया है।