गंगापुर सिटी। स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार निदेशक एवं संयुक्त सचिव उज्ज्वल राठौड़ ने विधायक रामकेश मीना की अनुशंषा पर आगामी आदेश तक गंगापुर सिटी नगर परिषद में मनोनीत पार्षद मनोनीत किए हैं।
गंगापुर सिटी से विकेश खण्डेलवाल पुत्र कैलाश चंद खूंटेटा, भूरसिंह बैरवा पुत्र धन्नालाल बैरवा (वार्ड नं. 20), डॉ. जुम्मा खान पुत्र सुबराती खान (वार्ड नं. 9), इतवारीलाल पुत्र बद्रीलाल वाल्मिकि तथा श्रीमती आशा सैनी पत्नी प्रकाश चंद सैनी (सालौदा मोड़) को मनोनीत पार्षद मनोनीत किया है। सभी मनोनीत पार्षदों के मनोनयन से कांग्रेस पार्षदों में खुशी है।