‘250’ की थाली के चक्कर में 50000 रुपये की चपत

50000
50000

नई दिल्ली: 250 रुपये के खाने के चक्कर में चपत लग गई 50000 रुपये की. ये धोखाधड़ी साउथ बैंगलुरू के येलाचेनाहल्ली (Yelachenahalli) की रहने वाली 58 साल की सविता शर्मा के साथ हुई है. उन्हें Facebook पर दिए गए विज्ञापन को देखकर खाना ऑर्डर करना महंगा पड़ गया.

The Indian Express में छपी खबर के मुताबिक, सविता शर्मा ने फेसबुक पर एक रेस्टोरेंट का विज्ञापन देखा, जिसमें ऑफर था कि एक खाने की थाली ऑर्डर करने पर 2 खाने की थालियां मुफ्त में मिलेंगी. ये कोई ऑफर नहीं बल्कि एक Online  Fraud था, जिसका पता उन्हें तब चला जब वो इसका शिकार हो गईं.

ऐसे हुआ फ्रॉड ‘Facebook Fraud’

पुलिस में सूत्रों के मुताबिक, विज्ञापन में रेस्टोरेंट का पता सदाशिवनगर (Sadashivanagar) दिया गया था, सविता शर्मा ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर फोन किया और कहा कि वो खाना ऑर्डर करना चाहती हैं. दूसरी तरफ से बोल रहे व्यक्ति ने कहा कि उन्हें 10 रुपय में ऑर्डर बुक करना होगा और बाकी का बैलेंस जब खाना डिलिवर हो जाएगा तब कैश में चुका दें. 

Read Also:चोर की दाढ़ी में तिनका: नेपाल में उल्‍टा पड़ा दांव तो Chini Media ने भारत पर निकाला गुस्‍सा

एक क्लिक और खाते से कट गए 49,996 रुपये! 

सविता शर्मा को तब उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया, उसमें एक फॉर्म था, जिसमें उनकी डेबिट कार्ड की जानकारी, पिन नंबर वगैरह भरकर सबमिट करना था. बस यहीं पर उनसे गलती हो गई. उन्होंने सारी डिटेल्स भरक जैसे ही फॉर्म भरा और सबमिट किया उनके अकाउंट से 49,996 रुपये कट गए. सूत्रों के मुताबिक इसका पता उन्हें तब चला जब उनके मोबाइल पर पैसा कटने का मैसेज आया. उन्होंने तुरंत उस विज्ञापन वाले नंबर पर दोबारा कॉल किया, नंबर बंद (switched off) था.

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel